Shani Sade Sati Dhaiya: इन राशियों को साढ़े साती और ढैय्या में भी नहीं होती अधिक मुश्किल, शनि देव रहते हैं मेहरबान
Shani Sade Sati and Dhaiya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही होती है उन्हें जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
Shani Sade Sati, Shani Dhaiya Effect, Shani dev: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इन 5 राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा होती है. इस लिए इन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने के बाद भी इन्हें अधिक मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. आइये जानें इन 5 राशियों के बारे में:-
इन 5 राशियों पर शनि देव रहते हैं मेहरबान
वृषभ राशि : ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और इनकी शनि देव से मित्रता का भाव रहता है. ऐसे में इन जातकों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है. शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या का प्रकोप होने पर भी इन्हें अधिक कष्ट नहीं सहना पड़ता है.
तुला राशि : तुला राशि के स्वामी भी शुक्र ही है तथा शनि की यह उच्च राशि भी है. शनि और शुक्र दोनों ग्रहों के बीच मित्रता का भाव होने के कारण इन जातकों पर शनि का अशुभ प्रभाव कम होता है. इसके साथ ही तुला राशि के जातकों पर शुक्र और शनि देव की कृपा बनी रहती है.
धनु राशि : धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति माने जाते हैं. ज्योतिष में शनि और गुरु का मिलन सम संबंध कहलाता है. ये दोनों ग्रह एक दूसरे से बैर संबंध नहीं रखते हैं. ऐसे में इन जातकों पर शनि देव की कृपा होने से इन्हें शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के समय ज्यादा कष्ट नहीं होता है. इन्हें नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ प्राप्त होता है तथा समाज में सम्मान मिलता है.
मकर राशि: मकर राशि के स्वामी स्वयं शनि देव ही है. इस लिए इस राशि के जातकों पर शनि देव की असीम कृपा होती है. ऐसे में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या होने पर भी इन्हें अधिक कष्ट नहीं सहना पड़ता है. इन्हें मेहनत का पूरा लाभ मिलता है. व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव ही है. मकर राशि के जातकों की भांति कुंभ राशि के जातकों पर भी शनि देव मेहरबान रहते हैं. ऐसे में इनके ऊपर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रकोप काफी कम होता है. कुंभ राशि वालों पर शनिदेव की कृपा होने से इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. इनका हर काम तय समय में पूरा होता है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.