Hanuman Ji, Shani Dev, Shardiya Navratri 2022: हनुमान भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार शनि देव ने हनुमान जी को वचन दिया है कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे. यही कारण है शनि का जब प्रकोप आरंभ होता है तो हनुमान जी की पूजा करने की भी सलाह दी जाती है. हनुमान जी की पूजा से शनि बहुत जल्द शांत होते हैं.
शनि अशुभ हैं कैसे लगाएं पता (Shani Bad Effects)
शनि जब अशुभ होते हैं तो इसका पता लगाना आसान है. जीवन में यदि ये समस्या या परेशानी महसूस होने लगें तो समझ लेना चाहिए कि शनि देव अब नाराज हैं-
- बैंक बैलेंस घटने लगे.
- कर्ज कम होने की बजाए बढ़ने लगे.
- ऐसा रोग जिसका पता देर से चले.
- दांपत्य जीवन में कलह और तनाव बढ़ना.
- कार्यों में निरंतर बाधा आना.
- अज्ञात भय बना रहना.
- अनावश्यक यात्राएं करना.
- एक स्थान पर अधिक समय तक न रहना.
- लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप होना.
- विवाह में देरी.
- जॉब में अचानक दिक्कतों का बढ़ना.
शनि की साढ़े साती और ढैय्या किन राशियों पर चल रही है (Shani Sade Sati and Dhaiya)
वर्तमान समय में मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इन लोगों के लिए भी आज का दिन उत्तम है.
नवरात्रि में शनि का उपाय (Navratri 2022)
नवरात्रि का पर्व शनि देव के उपाय के लिए अच्छा माना गया है. आज मंगलवार है. नवरात्रि में पड़ने वाला मंगलवार और शनिवार का दिन शनि देव को शांत करने के लिए शुभ माना गया है. आज शाम ये उपाय कर सकते हैं-
- हनुमान चालीसा का पाठ.
- हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.
- शनि मंत्र का जाप करे.
- शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.
- क्रोध और अहंकार इस दिन भूलकर भी न करें.
- मां दुर्गा की पूजा करें.
- मां ब्रह्मचारिणी की आरती गाएं.
Mangal Gochar 2022: मंगल का मिथुन राशि में गोचर इन 5 राशियों के लिए है संकट, रहें सावधान
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.