Shani Dev: शनि देव को शांत और शुभ रखना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि शनि जब अशुभ और अशांत होते हैं तो व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर देते हैं. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्याय करने वाला देवता माना गया है. शनिवार के दिन पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.


शनि देव की पूजा
जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैया चल रही है, वे शनिवार को शनि देव की पूजा करते है तो शनि की अशुभता दूर होती है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से शनिदेव विशेष प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति शनि देव की पूजा करता है उसे शनि देव परेशान नहीं करते हैं. हनुमान जी, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. कृष्ण भक्त और हनुमान भक्तों को शनि देव परेशान नहीं करते हैं. इसके साथ भगवान शिव की पूजा करने वालों से भी शनि प्रसन्न रहते हैं.


शनि की दृष्टि इन 5 राशियों पर है
मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैया और धनु, मकर और कुंभ राशि पर श्
शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इन 5 राशियों को शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करने चाहिए.


शनि देव को कैसे रखें प्रसन्न
शनि देव एक न्याय प्रिय ग्रह है. जो लोग गलत कार्य करते हैं, दूसरों को परेशान करते हैं, कमजोर लोगों को सताते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं, शनि देव ऐसे लोगों को अपनी दशा, अंर्तदशा, साढ़ेसाती और शनि की ढैया के दौरान कठोर दंड देते हैं. शनि देव उन लोगों को परेशान नहीं करते हैं जो नियमों का पालन करते हैं, दान धर्म के कार्यों में रूचि लेते हैं.


यह भी पढ़ें
Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, इन राशियों को एक माह तक रहना होगा सावधान नहीं तो हो सकती है बड़ी हानि


Panchak November 2021: कल से लगने जा रहा है 'चोर पंचक', भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है हानि