Shani Dev: इस राशि पर शुरू हो चुका है शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण, रहना होगा सावधान
Shani Dev : शनि की साढ़ेसाती को शुभ नहीं माना गया है. वर्तमान समय में शनि की साढ़े साती से तीन राशियां प्रभावित चल रही हैं.
Shani Dev , Shani Sade Sati: शनि का नाम सुनते ही भय व्याप्त हो जाता है. शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि की चाल बेहद धीमी है यही कारण कि शनि एक राशि से दूसरी राशि में जानें पर लगभग ढ़ाई साल का समय ले लेते हैं.
कुंभ राशि में बैठे हैं शनि देव (saturn transit 2022 in aquarius)
वर्तमान समय में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं. बीते 29 अप्रैल 2022 को शनि का राशि परिवर्तन हुआ था, जिसके बाद से कलियुग के दंडाधिकारी शनि देव कुंभ राशि में विराजमान हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही है. विशेष बात ये है कि जिस राशि में शनि देव विराजमान हैं उस राशि पर भी शनि की साढ़े साती चल रही है.
शनि की साढ़े साती किस राशि पर है? (shani sade sati 2022)
पंचांग और ज्योतिष गणना के अनुसार वर्तमान समय में तीन राशियों पर शनि की साढे़ साती चल रही है. ये राशियों कौन सी हैं और इन पर साढ़े साती का कौन सा चरण चल रहा है, जानते हैं-
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इस राशि पर साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है. शास्त्रों के अनुसार शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. शनि साढ़े साती के अंतिम चरण में पहले के मुकाबले दिक्कतें और बाधाएं कम होने लगती हैं. साथ ही शनि जाते-जाते कुछ न कुछ लाभ अवश्य प्रदान करते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि अभी इसी राशि में विराजमान हैं. हालांकि ये शनि की अपनी ही राशि है. लेकिन इस राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. कुंभ राशि पर साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है, कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनि है, इसलिए ये चरण अधिक कष्टकारी नहीं होगा. लेकिन गलत कामों से दूरी बनाकर रखनी होगी. नहीं तो शनि देव कठोर दंड प्रदान करेंगे. क्योंकि दूसरे चरण को साढ़े साती का शिखर चरण बताया गया है.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि पर साढ़े साती लग चुकी है. शनि ग्रह की गणना के अनुसार मीन राशि पर साढ़े साती का पहला चरण अभी आरंभ हुआ है. ज्योतिष शास्त्र में शनि के पहले चरण को उदय चरण भी कहा जाता है. पहले चरण होने के कारण मीन राशि वालों को जॉब, करियर और बिजनेस में विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही धन और सेहत के मामले में भी सर्तक रहना होगा. इस दौरान जोखिम उठाने से बचें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Lakshmi Ji Puja : शुक्रवार को बना रहा है शुभ योग, लक्ष्मी जी की पूजा से दूर होगी धन की कमी