Shani Sade Sati 2022: हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कभी न कभी शनि साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है. शनि साढ़े साती अच्छी भी हो सकती है और बुरी भी. अब किसी व्यक्ति के लिए शनि की ये महादशा कैसी होगी, ये तो उसकी जन्म कुंडली पर निर्भर करता है. ढाई साल बाद 2022 में शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. शनि के राशि बदलते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस राशि वालों पर शनि की ये महादशा 22 साल बाद शुरू होने जा रही है. जानिए कैसी रहेगी शनि की दशा आपके लिए और क्या बरतनी होगी सावधानी.


शनि राशि परिवर्तन 2022: शनि 29 अप्रैल 2022 में कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो कर्क और वृश्चिक वालों पर ये शुरू हो जाएगी. इसके अलावा मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू होगी तो धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. वहीं कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण शुरू होगा तो मकर वालों पर पहला चरण.


शनि साढ़े साती का प्रभाव मीन वालों पर: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो मीन राशि वालों के लिए शनि की दशा उतनी कष्टदायी नहीं होती जितनी की अन्य राशि वालों के लिए होती है. क्योंकि इस राशि के स्वामी ग्रह गुरु से शनि के सामान्य संबंध हैं. न तो ये दोनों ग्रह एक दूसरे के दुश्मन हैं और न ही दोस्त. इसके अलावा धनु, तुला, मकर और कुंभ वालों के लिए भी शनि की साढ़े साती और शनि ढैय्या उतनी परेशानी भरी नहीं होती. क्योंकि धनु राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं, तुला शनि की उच्च राशि है और मकर और कुंभ राशि के शनि स्वामी ग्रह हैं. 


शनि साढ़े साती के दौरान क्या बरतें सावधानी:



  • जोखिम वाला कोई भी काम न करें. क्योंकि इस दौरान नुकसान होने की अधिक संभावना रहती है

  • वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि चोट लगने का खतरा रहता है

  • किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें क्योंकि कोर्ट कचहरी के मामले में फंस सकते हैं

  • अकेले यात्रा करने से बचना चाहिए

  • शनिवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दिन लोहे या चमड़े के सामान भी न खरीदें

  • शनिवार के दिन जरूरतमंदों को दान जरूर करें. इससे शनि दोष में राहत मिलने की मान्यता है

  • बड़े-बुजुर्गों की सेवना करें.

  • किसी महिला का भूलकर भी अपमान न करें

  • झूठ बोलने या गलत काम करने से बचें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


यह भी पढ़ें: