इन 5 राशियों के लोगों को शनि साढ़े साती नहीं करती परेशान, देखें क्या आपकी राशि भी है इसमें शामिल
अगर शनि आपकी कुंडली में शुभ स्थान पर विराजमान हैं तो इस दौरान आप खूब लाभ कमाएंगे. लेकिन अगर शनि अशुभ हैं तो तमाम कष्टों का सामना भी करना पड़ सकता है.
Shani Sade Sati: हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में शनि साढ़े साती का सामना करना ही पड़ता है. शनि साढ़े साती शनि की साढ़े सात साल तक चलने वाली दशा को कहते हैं. ये दशा किसी के लिए बेहद ही दुखदायी साबित होती है तो किसी के लिए वरदान. अब किस व्यक्ति पर शनि साढ़े साती का कैसा प्रभाव पड़ेगा ये तो उस व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति पर निर्भर करता है. अगर शनि आपकी कुंडली में शुभ स्थान पर विराजमान हैं तो इस दौरान आप खूब लाभ कमाएंगे, लेकिन अगर शनि अशुभ हैं तो तमाम कष्टों का सामना भी करना पड़ सकता है. यहां आप जानेंगे किन राशि वालों पर शनि साढ़े साती का नहीं पड़ता बुरा प्रभाव.
ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि साढ़े साती तुला, मकर, कुंभ, धनु और मीन वालों के लिए उतनी कष्टदायी नहीं होती जितनी की बाकी राशि वालों के लिए होती है. अब आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह. बता दें शनि तुला राशि में उच्च के होते हैं इसलिए इस राशि वालों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है. शनि की कोई भी दशा तुला वालों के लिए उतनी परेशानी वाली साबित नहीं होती. वहीं शनि मकर और कुंभ राशियों के स्वामी हैं इसलिए शनि का इन राशियों पर भी उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता जितना बाकी राशि वालों पर पड़ता है.
अब बात धनु और मीन राशि वालों की करें तो इन दोनों राशियों के स्वामी गुरु हैं. गुरु के साथ शनि का सामान्य संबंध हैं. यानी ये दोनों ग्रह न तो एक दूसरे के दुश्मन हैं और न ही दोस्त. जिस कारण इस राशि वालों पर भी शनि की दशा का उतना बुरा प्रभाव नहीं पड़ता. मेष वालों के लिए शनि की साढ़े साती कष्टदायी होती है क्योंकि ये शनि की नीच राशि है. मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं जिनके साथ शनि का शत्रु वाला संबंध है.
ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि साढ़े साती से बचने के लिए आपको शनि की विधि विधान पूजा करनी चाहिए. शनिवार के दिन शनि भगवान की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. इसी के साथ अपनी छाया दान करनी चाहिए. छाया दान करने के लिए एक कटोरी में सरसों का तेल लें उसमें अपना चेहरा देखकर उस तेल को कटोरी समेत शनि मंदिर में दान कर दें या फिर शनि दान लेने वाले को भी आप इसे दान कर सकते हैं. इससे शनि दोष से राहत मिलती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: