Shani Puja: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. ज्योतिष में शनि देव को क्रूर ग्रह कहा जाता है. जिनके ऊपर इनकी कुदृष्टि होती है अर्थात जो लोग शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या से प्रभावित हैं. उनका जीवन अक्सर परेशानियों से ही घिरा रहता है. शनि की साढ़े साती से परेशान लोगों को आर्थिक, मानसिक, पारिवारिक और शारीरिक रूप से कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. साढ़े साती चलने पर कुछ काम करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं शनि की साढ़े साती के दौरान कौन से काम नहीं करने चाहिए.
शनि की साढ़े साती में ना करें ये काम
अगर शनि की साढ़े साती चल रही हो तो हमें किसी भी तरह के जोखिम भरे काम करने से बचना चाहिए. साढ़े साती के दौरान घर या कार्य स्थल पर किसी से भी तर्क-वितर्क करने से बचना चाहिए. इस दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और रात के समय अकेले यात्रा करने से बचना चाहिए. इस समय कानूनी समझौते में फंसने से बचना चाहिए. शनिवार और मंगलवार के दिन शराब से दूर रहें. शनिवार और मंगलवार को काले कपड़े या चमड़े के सामान खरीदने से भी बचना चाहिए.
साढ़े साती के उपाय
साढ़े साती के दौरान ग्रह शनि को खुश करने के लिए प्रत्येक शनिवार को भगवान शनि की पूजा करना सबसे अच्छा उपाय है. साढ़े साती के दोषपूर्ण प्रभाव को कम करने के लिए नीलम रत्न पहन सकते हैं. हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से भी लाभ मिलता है. दाहिने हाथ की मध्य उंगली में लोहे की अंगूठी पहनें, यह अंगूठी घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए.
'शिव पञ्चाक्षरि' और महा मृत्युंजय मंत्र को पढ़ते हुए भगवान शिव की पूजा करें. शनिवार के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन और वस्त्र का दान करें. शनि देव को खुश करने के लिए हर शनिवार दूध या पानी डालें. हर दिन 'शनि स्तोत्र' का पाठ करने से लाभ होता है.
ये भी पढ़ें
नवरात्रि में इस खास पूजन विधि से शनि देव भी होते हैं प्रसन्न, नहीं देते भक्तों को कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.