Shani Dev: शनि साढ़े साती का सबसे खतरनाक चरण इस राशि पर चल रहा है, जानें क्या करें?
Shani Dev, Shani Ki Sade Sati: शनि की साढ़े साती को शुभ नहीं माना गया है. माना जाता है कि शनि देव साढ़े साती के दौरान मनुष्य का कष्ट और बाधा प्रदान करते हैं. साढ़े साती के तीन चरण बताए गए हैं.
Shani Dev, Shani Ki Sade Sati: शनि की दृष्टि, शनि की चाल और शनि की साढ़े साती को ज्योतिष शास्त्र में विशेष माना गया है. शनि का स्वभाव क्रूर होने के कारण ये किसी पर रहम नहीं करते हैं यही कारण है कि शनि की छाया से भगवान भी घबराते हैं. इस समय पर तीन राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. साढ़े साती के तीन चरण बताए गए हैं. जिसमें दूसरे चरण को सबसे कष्टकारी और खतरनाक माना गया है. शनि साढ़े साती का कौन सा चरण किन राशियों पर चल रहा है, आइए जानते हैं-
मकर राशि (Capricorn)- इस समय मकर राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है. इस राशि पर साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है. शास्त्रों के अनुसार शनि की साढ़े साती का आखिरी चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. शनि साढ़े साती के अंतिम चरण में पहले के मुकाबले दिक्कतें और बाधाएं कम होने लगती हैं. साथ ही शनि जाते-जाते कुछ न कुछ लाभ अवश्य प्रदान करते हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि अभी इसी राशि में विराजमान हैं. हालांकि ये शनि की अपनी ही राशि है. लेकिन इस राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. कुंभ राशि पर साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है, कुंभ राशि के स्वामी स्वयं शनि है, इसलिए ये चरण अधिक कष्टकारी नहीं होगा. लेकिन गलत कामों से दूरी बनाकर रखनी होगी. नहीं तो शनि देव कठोर दंड प्रदान करेंगे. क्योंकि दूसरे चरण को साढ़े साती का शिखर चरण बताया गया है. इसे अधिक कष्टकारी माना गया है.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. शनि ग्रह की गणना के अनुसार मीन राशि पर साढ़े साती का पहला चरण चल रहा है. शनि के पहले चरण को उदय चरण भी कहा जाता है. पहले चरण होने के कारण मीन राशि वालों को जॉब, करियर और बिजनेस में विशेष ध्यान देना होगा. इसके साथ ही धन और सेहत के मामले में भी सर्तक रहना होगा. इस दौरान जोखिम उठाने से बचें.
शनि साढ़े साती के उपाय (Shani Sade Sati Upay)
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में छाया दान करें.
- कुष्ट रोगियों की सेवा करें.
- निर्धन लोगों की मदद करें.
- गरीब कन्या के विवाह में सहयोग करें.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.