Shani Sadhesati Upay: शनिदेव न्यायप्रिय और फलदायी हैं. वो लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति साढ़ेसाती या ढैय्या पर चल रहा हो तो उसे अपने जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


शनि अनुकूल ना हो तो धन, करियर, व्यवसाय और रिश्तों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि के दुष्प्रभाव से शारीरिक और मानसिक दोनों कष्ट उठाने पड़ते हैं. इसलिए शास्त्रों में शनि के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कुछ विशेष उपायों के बारे में बताया गया है. आइए जानते हैं शनि की साढ़ेसाती से बचने के आसान तरीकों के बारे में.



शनि की साढ़ेसाती से बचने के उपाय



  • अगर आप शनि के दुष्प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इसका सबसे अचूक उपाय है हनुमान चालीसा का पाठ करना. कहा जाता है कि श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनिदेव के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

  • सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से भी शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस रुद्राक्ष को सोमवार या शनिवार को किसी भी दिन गंगाजल से धोकर पहनें. इससे शनि दोष दूर होता है.

  • शनिवार के दिन काले कुत्तों और काली गायों को रोटी खिलाने से शनि ग्रह को भी बल देता है, जिससे विनाशकारी कार्य होते हैं. शनिवार के दिन चींटियों को आटा और मछली खिलाने से भी शनि का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है.

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी या नाव की कील मध्यमा अंगुली में धारण करने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है. ये कार्य शनिवार को सूर्यास्त के समय ही करें.

  • शनि हमेशा सच का साथ निभाने वाले का साथ देते हैं. इसलिए हमेशा सत्य बोलें. इसके साथ-साथ शनि के मंत्रों का जाप और शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करने से भी शनि की साढ़ेसाती को कम किया जा सकता है.

  • यदि आपके ऊपर शनि की साढ़ेसती का प्रभाव है तो शनिवार के दिन तिल और सबूत दाल का दान करें. इस दान को किसी गरीब ब्राह्मण और जरुरतमंद को देना चाहिए.

  • शनि साढ़े साती के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन साबुत उड़द, लोहा, काले कपड़े, तिल के बीज, तेल आदि शनिदेव को अर्पित करें. उसके बाद इसे किसी गरीब और जरूरतमंद ब्राह्मण को दान करें.

  • हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल अर्पित कर दीपक प्रज्वल्लित करें और सात बार परिक्रमा करें.


ये भी पढ़ें


शनि के कष्टों से छुटकारा दिलाता है काली मिर्च का ये टोटका, भाग्य होता है मजबूत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.