Shani Margi 2022,Guru Margi 2022, Retrograde 2022: शनि जहां कर्मफलदाता हैं तो वहीं गुरु यानि देव गुरु बृहस्पति ज्ञान के कारक हैं. लेकिन वर्तमान समय में ये दोनों ही ग्रह वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं.
मकर राशि में शनि वक्री (Saturn Retrograde in Capricorn 2022)
शनि देव मकर राशि में उल्टी चाल रहे हैं. खास बात ये है कि शनि अपनी ही राशि में वक्री हैं. मकर राशि के स्वामी शनि देव ही है. जब कोई ग्रह अपने ही घर यानि स्वराशि होता है तो ये शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब शनि वक्री होते हैं तो ये पीड़ित हो जाते हैं. 5 जून 2022 को मकर राशि में शनि वक्री हुए थे.
शनि कब मार्गी होगा 2022 (Shani Margi 2022)
पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर 2022 को शनि मकर राशि में ही मार्गी होंगे.
मीन राशि में गुरु वक्री (Guru Vakri 2022)
मीन राशि में गुरु वक्री होकर विराजमान है. मीन राशि में 29 जुलाई 2022 को गुरु वक्री हुए थे.
गुरु मार्गी कब होगा 2022 (Guru Margi 2022)
पंचांग के अनुसार गुरु अब मीन राशि में 24 नवंबर 2022, गुरुवार को पुनः मार्गी होंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मीन राशि के स्वामी गुरु ही हैं.
इन 6 राशियों को रहना होगा सावधान
जब तक गुरु और शनि वक्री हैं. तब तक इन सात राशियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है-
मिथुन राशि (Gemini)-
तुला राशि (Libra)-
धनु राशि (Sagittarius)-
मकर राशि (Capricorn)-
कुंभ राशि (Aquarius)-
मीन राशि (Pisces)-
मिथुन, तुला, मकर, धनु, कुंभ और मीन राशि पर शनि की दृष्टि है. इसमें से मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या है. वहीं धनु, मकर और मीन राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.
धनु राशि और मीन राशि के स्वामी गुरु होने के कारण वक्री अवस्था में इन दोनों ही राशियों को सेहत और करियर पर विशेष ध्यान देना होगा. इस दौरान इन सभी 6 राशियों को जल्दबाजी की स्थिति से बचना होगा. इस दौरान शत्रु परेशान कर सकते हैं. इसलिए सर्तकता बरतें.
उपाय (Astrology Remedies)
शनि की अशुभता से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि से जुड़ी चीजों का दान करें. और बृहस्पति यानि गुरु की अशुभता से बचने के लिए बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु पूजा करें और पील वस्तुओं का दान करें. गरीब छात्रों को शिक्षण सामग्री दान करें.
Aries Personality: मेष राशि वाले होते हैं साहसी, नहीं मानते हैं हार
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.