Shani Dev, Shani Sade Sati: शनि की दशा, महादशा के साथ ही साढ़े साती को भी विशेष माना गया है. साढ़े साती को तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है. एक हिस्सा लगभग ढाई वर्ष का माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों में शनि की चाल को सबसे धीमा बताया गया है. यही कारण है कि शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं.


शनि की साढ़ेसाती कौन सी राशि पर चल रही है?
शनि वर्तमान समय में मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. मकर राशि, शनि की अपनी राशि है. यानि इस राशि के स्वामी स्वयं शनि देव ही है. लेकिन वर्तमान समय में शनि वक्री भी हैं. ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस समय तीन राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है, जो इस प्रकार हैं-


धनु राशि (Sagittarius)
मकर राशि (Capricorn)
कुंभ राशि (Aquarius)


शनि की साढ़े साती में क्या होता है?
मान्यता है कि जब शनि की साढ़े साती आरंभ होती हैं तो शनि उन लोगों को कष्ट, संकट और परेशानियां देने का काम करते हैं जिनकी कुंडली में ये अशुभ हों. इसके साथ ही उन लोगों को भी शनि परेशान करते हैं जो दूसरों के प्रति अपने आचरण को ठीक नहीं रहते हैं. दूसरों को सताते हैं, अहंकार और क्रोध करते हैं.


शनि की साढ़े साती के लक्षण
शनि की साढ़े साती जब लगती है तो व्यक्ति को धन की हानि, अचानक रोग घेर लेता है. दांपत्य जीवन में कलह और तनाव होने लगता है. लव रिलेशनशिप में ब्रेकअप की स्थिति बन जाती है. विवाह में देरी होती है. व्यापार में लगातार हानि, परिश्रम का पूरा फल नहीं मिलता है. जॉब में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है.


शनि के उपाय
शनि की साढ़े साती से बचने के लिए शनिवार के दिन शनि की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इसके साथ ही शनि से जुड़ी चीजों का दान करना चाहिए, जैसे अनाज, तेल, लोहा, जूता, छाता और कंबल आदि का दान कर सकते हैं. 


शनि हो जाते हैं भयंकर नाराज
शनि देव कुछ कामों को करने से भयंकर नाराज होते हैं. शनि की कृपा चाहिए तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें-



  • कमजोरों को न सताएं.

  • मजबूर व्यक्ति की मदद करें.

  • दीन दुखियों की मदद करें.

  • धर्म कर्म के कामों में रूचि रखें.

  • अपने पद का गलत प्रयोग न करें.

  • दूसरों की निंदा से बचें.

  • दूसरों के धन का लोभ न करें.

  • ज्ञान का सदैव सम्मान करें.

  • अहंकार और क्रोध से दूर रहें.

  • पर्यावरण को हानि न पहुंचाएं.

  • पशु-पक्षियों की सेवा करें.


जमीन पर दूध का गिरना नहीं होता है 'शुभ', इस बात का भी हो सकता है संकेत


Laung Ke Totake: बड़ी से बड़ी समस्या दूर करती है छोटी सी लौंग, जानें इसके चमत्कारी टोटके


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.