Venus Saturn Transit in Capricorn, Shani Shukra Yuti 2023: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, मकर राशि में भौतिक सुखों के प्रदाता शुक्र और कर्मफलदाता शनि की युति बनी हुई है. पंचांग के अनुसार शुक्र ग्रह 29 दिसंबर 2022 को मकर राशि में प्रवेश किये थे जहां पर शनि पहले से विराजमान थे.
मकर राशि में शुक्र और शनि की युति 17 जनवरी 2023 तक बनी रहेगी. इसके बाद जब शनि देव 17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 02 मिनट पर स्वराशि कुंभ में प्रवेश करेंगे तो शुक्र-शनि की यह युति समाप्त हो जाएगी. ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि कुंभ राशि में शनि का प्रवेश 3 दशक बाद होने जा रहा है. आइए जानते है कि मकर राशि में शनि और शुक्र की युति से किन राशि के जातकों को फायदा होने वाला है.
शनि-शुक्र करेंगे मालामाल
मिथुन राशि: मकर राशि में बनी शुक्र और शनि की युति से इन राशियों को बहुत लाभ होने वाला है. इस दौरान इनकी धन से जुड़ी हर परेशानियां दूर होगी. आर्थिक उन्नति होने से आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी. जीवन में सुख-समृद्धि की वृद्धि होगी. पुराने निवेश से लाभ होगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. इन्हें हर काम में सफलता मिलेगी.
कन्या राशि: कुंभ राशि में शनि गोचर से पहले का समय इस राशि वालों के लिए बहुत लाभदायी साबित होगा. इस दौरान इन्हें कई खुशियां और शुभ समाचार मिलने के योग हैं. शुक्र और शनि मिलकर धन लाभ दिलाएंगे. परेशानियों से राहत मिलने से तनाव कम होगा. कोई काम पूरा होने से आप बहुत खुश होंगे.
मकर राशि: शनि और शुक्र की यह युति मकर राशि में बनी है. इसलिए इसका सबसे ज्यादा असर मकर राशि वालों पर रहेगा. करियर में अच्छे दिन शुरू होंगे. इन्हें तगड़ा धन मिलने की सम्भावना है. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत नजर आयेगी. काफी दिनों से फंसा हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है.
कुंभ राशि: शनि और शुक्र की युति आपको तगड़ा लाभ करवाएंगे. इन्हें करियर में तरक्की मिलेगी. आर्थिक मामलों में कामयाबी मिलेगी.
यह भी पढ़ें
Lucky Zodiac Signs: 2023 की 5 लकी राशियां! बदल जाएगी तकदीर, कार, मकान और धन का सपना होगा साकार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.