Shani Shukra Yuti Effects: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह समय-समय पर अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के इन राशि परिवर्तन को गोचर कहा जाता है जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. जल्द ही 2 महत्वपूर्ण ग्रहों की युति होने जा रही है.


शनि 11 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्‍त हुए हैं. वहीं 7 मार्च, 2024 को शुक्र भी कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस तरह कुंभ राशि में शनि और शुक्र की युति होने वाली है. शनि और शुक्र आपस में मित्र हैं, ऐसे में इनकी युति से कुछ राशियों का भाग्य चमकने वाला है. 


कर्क राशि (Cancer)


शनि और शुक्र की युति से आपकी लव लाइफ शानदार बनेगी. पार्टनर के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. आपको कार्यक्षेत्र में प्रगति करने के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे. कुछ लोगों के जीवन में सच्‍चे प्‍यार का आगमन होगा. आपके करियर में बड़ा बदलाव होने की उम्‍मीद है. कार्यक्षेत्र में लाभ होने के आसार हैं. 



इस युति के शुभ प्रभाव से कर्क राशि के लोगों की सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा. संचार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है. इस समय कर्क राशि के जातकों को हर क्षेत्र में तरक्‍की मिलने की संभावना है.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि के स्‍वामी शुक्र कुंभ राशि में आकर मित्र शनि के साथ युति करेंगे. इससे तुला राशि के लोगों को अपने तरक्‍की करने के खूब मौके मिलेंगे. आपको अच्छा धन लाभ होने की संभावना है. आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बनेंगे. इस राशि के लोगों के लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं. आपके वेतन में वृद्धि होगी. 


तुला राशि के लोगों के लिए नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग बनेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. इस राशि के लोगों को पैतृक संपत्ति से लाभ होने के आसार हैं. इस समय आप किसी प्रॉपर्टी में भी निवेश कर सकते हैं. पिता के साथ आपके संबंध बेहतर बनेंगे.


कुंभ राशि (Aquarius)


शुक्र और शनि की युति आपकी ही राशि में हो रही है. इसके परिणामस्वरूप आपके सफलता के सारे मार्ग खुल जाएंगे. आपको अपने करियर में कई शुभ फलों की प्राप्ति होगी. जो लोग लंबे समय से मनचाही नौकरी की तलाश में थे, उन्हें जल्द ही सफलता मिलेगी. 


शु्क्र की कृपा से आपके घर में सुख-सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है. आपकी लव लाइफ भी काफी अच्छी रहेगी. परिवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय काफी अनुकूल रहने वाला है.


ये भी पढ़ें


फाल्गुन मास में राशिनुसार करें ये काम, उत्तम फलों की होगी प्राप्ति, समस्याओं से मिलेगा छुटकारा


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.