शनि देव (Shani Dev) की साढ़े सात साल तक चलने वाली दशा को शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) कहते हैं और ढाई साल तक चलने वाली दशा को शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) कहा जाता है. इन दोनों ही दशा का नाम सुनते ही लोग घबराने लगते हैं क्योंकि अधिकतर लोग इसे बुरा ही मानते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. शनि की दशा अच्छे परिणाम भी देती है. अगर आपकी कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में विराजमान हैं तो शनि साढ़े साती और ढैय्या के समय व्यक्ति खूब तरक्की करता है और यदि शनि कमजोर स्थिति में है तो कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनि अब जल्द ही राशि बदलने वाले हैं जानिए किन राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी.
29 अप्रैल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में शनि के आते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. बता दें कि इस राशि पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है. इस चरण में शनि देव व्यक्ति को अपनी भूल सुधारने का मौका देते हैं और कुछ न कुछ लाभ पहुंचाते हैं. धनु राशि पर से शनि साढ़े साती खत्म होते ही इस राशि के लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे. जो काम शनि की दशा की वजह से रूके हुए थे वो फिर से बनने लगेंगे. तरक्की के रास्ते खुलेंगे. मानसिक परेशानियां कम होंगी.
शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही गुरु की राशि मीन पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी. ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस राशि वालों के लिए शनि की दशा उतनी खराब नहीं होती. मीन राशि के अलावा 2022 में मकर और कुंभ राशि वालों पर भी शनि साढ़े साती रहेगी. जिसमें मकर वालों पर इसका आखिरी चरण तो कुंभ वालों पर इसका दूसरा चरण शुरू होगा. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. जबकि कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें:
2022 Love Rashifal: नया साल 4 राशि वालों की लव लाइफ के लिए खास, लव मैरिज के बन रहे शुभ योग