Saturn Sun Transit Bad Effect: ग्रहों के राजा सूर्य और उनके पुत्र एवं कलयुग के न्यायाधिकारी व कर्मफलदाता शनि का मिलन होने वाला है. पिता-पुत्र का यह मिलन (युति) पुत्र शनि के घर कुंभ में राशि में होगा. शनि और सूर्य की युति कुछ राशियों के लिए मुश्किल घड़ी लेकर आ रही है.


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव की अपने पिता सूर्य देव के साथ शत्रुता का भाव रहता है. ऐसे में जब वे दोनों साथ एक ही राशि में आ जाएंगे तो उसका असर कुछ राशियों के लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.


पंचांग के मुताबिक, शनि 17 जनवरी को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य 13 फरवरी 2023 को मकर से कुंभ में दाखिल होंगे. इस तरह से कुंभ राशि में ही सूर्य और शनि की युति बनेगी. आइये जानते हैं कि शनि और सूर्य की युति से किन राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.


कर्क राशि: सूर्य और शनि की युति के दौरान आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर ही संयम रखना होगा. वरना ऑफिस में सहकर्मियों के साथ वाद विवाद से आपकी छवि खराब हो सकती है. वाहन चलाते समय सावधान रहें. व्यापार निवेश से बचें. किसी को उधार न दें.


वृश्चिक राशि: शनि की ढैय्या और सूर्य-शनि की युति व्यापार में नुक्दान होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कोई भी फैसला और निवेश दोनों बहुत ही सजगता से लें क्योंकि हानि होने की प्रबल संभावना है. सेहत का ध्यान रखें.


कुंभ राशि: सूर्य और शनि की युति का निर्माण कुभ राशि में होने से इसका नकारात्मक प्रभाव आप पर पड़ेगा. कोई भी नई योजना पर काम नहीं करना चाहिए. निवेश के लिए यह समय ठीक नहीं है. पारिवारिक जीवन में तनाव हो सकता है. पिता और जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. इसलिए बहुत सावधानी पूर्वक रहें.


यह भी पढ़ें 


January 2023 Predictions: साल के पहले महीने में इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, हो सकता है नुकसान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.