Sun Saturn Conjunction on Aquarius: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के नवग्रहों में से प्रमुख शनि ग्रह जब राशि परिवर्तन करते हैं तो यह विभिन्न राशियों पर कई तरह के प्रभाव डालते हैं. वहीं जब ये किसी राशि में किसी दूसरे ग्रह के साथ मिलते तो युति का निर्माण करते हैं.
ग्रहों की युति का भी विभिन्न राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव बहुत अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में 13 फरवरी को दो परस्पर प्रबल शत्रुता का भाव रखने वाले ग्रह सूर्य और शनि कुंभ राशि में मिलने वाले हैं. 13 फरवरी को पुत्र के घर में पिता के प्रवेश से शनि-सूर्य की युति बनेगी.
पंचांग के अनुसार, शनि 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में दाखिल हो चुके हैं. वहीं सूर्य13 फरवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और वे यहां पर 14 मार्च 2023 तक संचरण करेंगे. इस तरह कुंभ राशि में एक महीने तक सूर्य और शनि की युति रहेगी.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और शनि ग्रह दोनों एक दूसरे प्रबल शत्रु हैं. दोनों प्रबल शत्रुओं के बीच बनी युति भी इस दौरान इन 3 राशियों के लिए बेहद शुभ लाभ देने वाली है. इस दौरान इन्हें अकूत धन मिलने की संभावना है.
सूर्य-शनि युति के दौरान इन राशियों को होगा धन लाभ
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सूर्य पंचम और शनि दशम भाव के स्वामी माने जाते हैं. सूर्य शनि की यह युति मेष राशि वालों के शुभ लाभ भाव में बनेगी. इस भाव से व्यक्ति की आय और उसके स्रोत की जानकारी की जाती है. इन दोनों ग्रहों की संयुक्त दृष्टि आपके पंचम भाव पर होगी. इस लिए इस युति का प्रभाव इन लोगो के लिए राजयोग के समान लाभ फल देगा. इस दौरान आपको हर काम में सफलता मिलेगी व्यापार में लाभ होगा. आय के स्रोत बढ़ेंगे.
कन्या राशि : कन्या राशि वालों के लिए सूर्य 12वें और शनि पंचम एवं छठे भाव के स्वामी होते हैं. सूर्य-शनि युति कन्या राशि के 6वें भाव में होगी. दोनों ग्रहों का संयुक्त प्रभाव कन्या राशि के 12वें भाव पर होगा. इस युति के शुभ असर से उन लोगों को विशेष सफलता मिलेगी जो लोग विदेश में काम का रहें हैं. इस दौरान आपको बड़ी नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी.
धनु राशि : धनु राशि वालों के लिए सूर्य नवम भाव और शनि दूसरे, तीसरे भाव के स्वामी माने जाते हैं. सूर्य-शनि युति धनु राशि के लिए तीसरे भाव में ही होगी. इस युति का प्रभाव आपके भाग्य स्थान पर होगा. इस दौरान यात्रा से विशेष लाभ होगा. आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.