Shani Dev: बन जाएं किसी हारे का सहारा, 'शनि देव' खोल देंगे आपकी किस्मत का ताला
Shani Dev: शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) और ढैय्या (Shani Dhaiya 2022) को कष्टकारी माना गया है. 2 राशियों पर इस समय ढैय्या और 3 राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है.
Shani Sade Sati And Shani Dhaiya 2022: शनि की साढ़े साती और ढैय्या को अच्छा नहीं माना गया है. ये कष्टकारी होती है. मान्यता है कि जिस पर साढे़ साती और ढैय्या चल रही होती है तो उसके जीवन में शनि उथल-पुथल मचा देते हैं. लेकिन यदि आप किसी को सहारा प्रदान करते हैं, किसी की मदद करते हैं तो शनि अति शुभ फल भी देते हैं. ऐसे लोगों को शनि (Shani Dev) जीवन में अपार सफलताएं भी प्रदान करते हैं.
शनि कब देते हैं अशुभ फल
शनि को कर्मफलदाता और न्याय का देवता भी कहा गया है. शनि को कलियुग का दंडाधिकारी भी माना गया है. शनि व्यक्ति के अच्छे बुरे कर्मों का हिसाब करते हैं. इसलिए शनि के प्रकोप से बचना है व्यक्ति को अनैतिक कार्यों को करने से बचना चाहिए. इसके साथ नियम और अनुशासन का पालन करना चाहिए. शनि परिश्रम के भी देवता है. जो लोग कठोर परिश्रम करने वालों का आदर सम्मान करते हैं, उनका सरंक्षण करते हैं, शनि उन्हें परेशान नहीं करते हैं. वहीं जो लोग हारे हुए का सहारा बनते हैं शनि उन्हें जीवन में बहुत शुभ फल प्रदान करते हैं.
शनि किन राशियों पर हैं अभी भारी
शनि इस समय 5 राशियों पर विशेष दृष्टि रखें हुए हुए हैं. शनि वर्तमान समय में मकर राशि में वक्री (Shani Vakri 2022) होकर गोचर कर रहे हैं. शनि इस राशि के स्वामी भी हैं और इस राशि पर साढ़े साती (Shani Sade Sati) चल रही है. वहीं धनु और कुंभ राशि पर भी साढ़े साती चल रही है. इसके साथ ही दो राशियों मिथुन और तुला राशि पर शनि की ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही है.
शनि ऐसे लोगों को देते है कठोर दंड
शनि को एक न्याय प्रिय ग्रह बताया गया है. शनि उन लोगों को अवश्य दंड देते हैं जो दूसरों को हानि पहुंचाते हैं. कमजोर लोगों को सताते हैं. उनका शोषण करते हैं. नियमों को नहीं मानते हैं उन्हें भी शनि दंड देने का काम करते हैं.
Ekadashi Born Girl: लकी होती हैं एकादशी तिथि में जन्म लेने वाली लड़कियां, रहती है लक्ष्मी जी की कृपा
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.