Shani Dev: शनि जब भी राशि बदलते हैं तो देश दुनिया ही नहीं मेष से मीन राशि तक को भी प्रभावित करते है. शनि का राशि परिवर्तन कब है? शनि किस राशि में अब गोचर करेंगे? इन प्रश्नों का उत्तर खोजना लोगों ने प्रारंभ कर दिया है. यहां आपको बताएंगे कि शनि कब और किस दिन राशि बदलेंगे और शनि राशि परिवर्तन का आपकी राशि पर क्या असर होगा? आइए जानते हैं.
शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit 2022)
शनि देव अभी मकर राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. शनि 12 जुलाई, 2022 से मकर राशि में हैं. पंचांग के अनुसार 23 अक्टूबर, 2022 को मकर राशि में ही शनि मार्गी होंगे. वहीं 17 जनवरी 2023 को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
शनि राशि परितर्वन: राशियों पर प्रभाव (Rashifal in Hindi)
मेष राशि (Aries)- शनि का गोचर जॉब और बिजनेस में अच्छे परिणाम लेकर आएगा है. शनि पैतृक संपत्ति का लाभ भी दिला सकता है. किसी विवाद को निपटाने में मदद मिल सकती है. वहीं अगर जॉब चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी शनि अच्छे अवसर लेकर आएगें.
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि वालों पर शनि की कृपा बरस सकती है. शनि के राशि परिवर्तन से जॉब की तलाश में जुटे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी शुदा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है. क्रोध और अहंकार से बचकर रहें.
मिथुन राशि (Gemini)- शनि का गोचर आपकी कुशलता और क्षमताओं में वृद्धि करेगा. टारगेट को अचीव कर पाएगें. जनवरी 2023 में नए लोगों से संबंध बनेंगे. प्रतिभा से लोग प्रभावित होंगे. वहीं शनि के प्रभाव से आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. लेकिन इस दौरान धन के मामले में सावधानी बरतनी होगी.
कर्क राशि (Cancer)- शनि राशि परिवर्तन के कारण कर्क राशि वालों को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में चुनौतियों आ सकती हैं. इस दौरान सेहत के मामले में सावधान रहना होगा.
सिंह राशि (Leo)- शनि का गोचर आपके लिए कुछ चीजों में नकारात्मक तो कुछ में सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा. यदि आप अपने काम को ईमानदारी से करते हैं तो शनि देव आप पर मेहरबान हो सकते हैं. यदि आप अपने पद और धन का प्रयोग गलत कामों में करते हैं तो नकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं. इस दौरान आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा. अहंकार से दूर रहें.
कन्या राशि (Virgo)- शनि का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा. युवाओं को शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हे भी अच्छी खबर मिल सकती है. इस दौरान इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होंगी.
तुला राशि (Libra)- शनि राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. शनि का गोचर पुरानी योजनाओं को फिर से आरंभ करा सकता है. जमीन, मकान आदि खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए तैयार रहें. अवसर बन सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ परेशानी और चुनौती लेकर आ सकता है. इस दौरान धैर्य न खोएं. धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतें. चोट लग सकती है. विवाह संबंधी मामलों में देरी हो सकती है. इस दौरान आप अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय न करें.
धनु राशि (Sagittarius)- शनि का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को धन का प्रयोग सोच समझ करना होगा. अनावश्यक चीजों में धन की बर्बादी हो सकती है. धनु राशि वालों को संतान की शिक्षा को लेकर भी चिंता हो सकती है. वहीं नया कर्ज न लें.
मकर राशि (Capricorn)- शनि आपकी राशि के स्वामी हैं. शनि की साढ़े साती भी चल रही है. शनि का राशि परिवर्तन आपके रूके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं. लंबे समय से किसी कार्य को करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस दौरान ये सफल हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)- शनि का राशि परिवर्तन आपकी ही राशि में होगा इसलिए आपके लिए ये समय शुभ रहने वाला है. आय में वृद्धि रहेगी. एक से अधिक माध्यमों से धन कमाने में सफल रहेंगे. इस दौरान लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. लेकिन परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे इसलिए मेहनत करने से पीछे न हटें.
मीन राशि (Pisces)- मीन राशि गुरू की राशि है. इसलिए शनि देव आपको परेशान नहीं करने वाले हैं. लेकिन नियम और अनुशासन का पालन करना होगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. वहीं गलत कामों को करने पर दंड भी भगुतना पड़ सकता है.
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.