Shani Dev , Shani Transit 2022, Shani Vakri 2022, Saturn Retrograde 2022: शनि 5 जून 2022 को प्रात: 3 बजकर 16 मिनट से वक्री अवस्था में आ चुके हैं. यानि शनि की उल्टी चाल शुरू हो चुकी है. कुंभ राशि में शनि वक्री हुए हैं. कुंभ राशि के स्वामी शनि देव ही है. लेकिन जिस राशि में शनि का राशि परिवर्तन होगा वो भी शनि की ही अपनी राशि है. वक्री अवस्था में ही शनि मकर राशि में गोचर करेंगे. शनि का ये राशि परिवर्तन कब है और इसका किन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, आइए जानते हैं.


शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit 2022)
पंचांग के अनुसार शनि 12 जुलाई, 2022 को प्रात: 10 बजकर 28 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे. वक्री अवस्था में ही इस राशि में शनि गोचर करेंगे. 


शनि मार्गी 2022 (Shani Vakri 2022)
हिंदू कैलेंडर के अनुसार 23 अक्टूबर, 2022 को मकर राशि में ही शनि मार्गी होंगे. ज्योतिष शास्त्र में शनि के मार्गी होने का विशेष महत्व बताया गया है. मार्गी होने पर शनि फिर से सीधी चाल में आ जाते हैं.


शनि राशि परिवर्तन का राशियों पर प्रभाव (Shani Transit 2022 Effects)



  • मेष राशि (Aries)- शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए जॉब और बिजनेस में कुछ अच्छे अवसर पैदा कर सकता है. इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए आपको तैयार रहना होगा. पैतृत संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है. किसी विवाद को निपटाने में मदद मिल सकती है. यदि जॉब चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए भी अवसर पैदा होंगे.

  • मिथुन राशि (Gemini)- शनि का राशि परिवर्तन आपकी क्षमताओं में वृद्धि करेगा. आप अपने लक्ष्य को पाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान नए लोगों से संबंध बनेंगे. आपकी प्रतिभा से लोग प्रभावित होंगे. धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे. इस दौरान धन के मामले में सावधान रहना होगा. बड़ी पूंजी का निवेश सोच समझ कर करना होगा. रिश्ते को मजबूत बनाने का भी प्रयास करना होगा.

  • तुला राशि (Libra)- शनि का गोचर आपके लिए कुछ मामलों में लाभकारी होने जा रहा है. इस दौरान पुरानी योजनाओं को फिर से आरंभ कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि जमीन, मकान आदि खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए अवसर बनेंगे. इस दौरान शनि आपको खुद के मकान का सुख भी प्रदान कर सकते हैं. सेहत का ध्यान रखना होगा. किसी भी रोग को हल्के में न लें. परेशानी उठानी पड़ सकती है.


Shani Dev : शनि आज से चलेंगे उल्टी चाल, इन राशि वालों का करेंगे हाल बेहाल


Rahu Nakshatra Transit 2022 : जून में 'राहु' का नक्षत्र परिवर्तन, इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.