Saturn Transit 2022 : शनि 29 अप्रैल के बाद इन राशियों के लिए राहत तो इनके लिए बनने जा रहे हैं आफत
Saturn Transit 2022 : अप्रैल का महीना आरंभ हो चुका है. 29 अप्रैल का लगभग ढाई साल बाद शनि देव राशि परिवर्तन कर रहे हैं.
Saturn Transit 2022 : शनि की चाल को ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. शनि देव को शास्त्रों में कर्मफलदाता, न्यायाधीश आदि भी बताया गया है. शनि को एक क्रूर ग्रह बताया गया है, जो अशुभ होने पर व्यक्ति के जीवन को तहस-नहस कर देता है. यही कारण है कि हर कोई शनि की अशुभता से बचना चाहता है. शनि इसी अप्रैल में लगभाग ढाई साल बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं.
शनि राशि परिवर्तन 2022 (Shani Transit 2022)
पंचांग के अनुसार शनि 24 जनवरी 2020 से ही मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. शनि ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में करीब ढाई साल का समय लगाते हैं. पिछले वर्ष यानि 2021 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं हुआ था. लेकिन इस साल यानि 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे. 29 अप्रैल 2022 में शनि मकर राशि छोड़ कुंभ में गोचर शुरू कर देंगे.
शनि इन तीन राशियों की बढ़ाने जा रहे हैं परेशानी
शनि का गोचर कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए मुसीबत बनकर आ सकता है. वर्तमान समय में शनि की 5 राशियों पर विशेष दृष्टि है. जिसमें से मिथुन और तुला पर शनि की ढैय्या. वहीं धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढे़ साती चल रही है. लेकिन 29 अप्रैल से शनि कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं.
शनि गोचर इन राशियों के लिए कैसा रहेगा
शनि राशि परिवर्तन से कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण शुरू हो रहा है. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. विशेष बात ये है कि धनु राशि पर साढ़े सात साल बाद शनि की इस दशा का अंत होने जा रहा है. लंबे समय बाद इस राशि के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है.कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या रहेगी. शनि के गोचर से मकर और मीन वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Astrology : कुंडली का ये घर बताएगा, प्यार में मिलेगी सफलता या असफलता