Mesh Rashifal, Shani Gochar 2023 Horoscope for Aries: शनि देव को वैदिक ज्योतिष में कर्म का कारक कहा जाता है. कुछ लोग शनि को बहुत अशुभ समझते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि शनि कि कृपा से इंसान रंक से राजा बना जाता है. शनिदेव के आशीर्वाद से सभी बिगड़े काम भी बनने लगते हैं और हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.


शनि 17 जनवरी 2023 को मकर से कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे. लगभग 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होगा. शनि 17 जनवरी को शाम 05:59 के बाद कुंभ राशि रहेंगे और 30  मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे. लेकिन 17 जून से 04 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद 04 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे. फिर पुनः 29 जून 2024 से 14 नवम्बर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे. 14 नवम्बर से मार्गी हो जाएंगे.


शनि के कुंभ राशि में गोचर से सभी राशियों पर इसका अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. जानते हैं करियर, नौकरी-व्यापार, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य और यात्रा आदि को लेकर शनि गोचर से मेष राशि वालों को कैसा फल मिलेगा. आइये जानते है, शनि गोचर के प्रभाव से मेष राशि वालों का राशिफल.


मेष राशिफल-



  • आपको अपने व्यवयाय में बहुत ही सोच समझकर निवेश करने की जरूरत है, वरना परेशानी हो सकती है. छोटे व्यापारियों को बड़े लाभ में कुछ परेशानी हो सकती है, हालांकि वो इस परेशानी को झेल लेंगे.

  • नौकरी-पेशा को लेकर निर्णय आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे. मेष राशि वाले ऐसे लोग जो बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी हासिल होगी, इससे आपके जीवन स्तर में सुधार आएगा.

  • परिवार के लोगों के साथ आप कई दिनों बाद एक साथ में कुछ खुशी भरा समय बिताएंगे.

  • प्रेम जीवन जी रहे लोगों को नया पार्टनर मिल सकता है, जिससे उनका सिंगल स्टटेस खत्म हो जाएगा.

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे लोग कोचिंग के जरिए अच्छी रैंक पाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे.

  • स्वास्थ को लेकर सचेत रहने की जरूरत है. आप छोटी-बड़ी बीमारियों के घेरे में आ सकते हैं.

  • कुछ समय पहले घूमने-फिरने को लेकर बनाई गई योजना इस महीने पूरी हो सकती है और आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं.


मेष राशि वालों के लिए उपाय-


13 शनिवार नियमित रूप से काले कपड़े में पांच सौ ग्राम साबूत काली उड़द, सात लोहे की कील और पांच कोयले के टुकड़े रखकर सात गांठ लगा कर अपने सिर से 7 बार बाईं से दाईं और उतार कर किसी दान कर दें और ‘ऊँ शान्ताय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें.


ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope 16 to 22 January 2023: मेष से लेकर मीन राशि तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, जानें साप्ताहिक राशिफल











Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.