Shani Gochar 2023: क्या होगा जब शनि आपकी राशि को छोड़कर दूसरी राशि में करेगें प्रवेश, जानें शनि गोचर का फल
Horoscope for Capricorn, Shani Gochar 2023: 17 जनवरी 2023 को शनि का मकर राशि से कुंभ राशि में गोचर होगा. मकर राशि पर शनि गोचर से क्या प्रभाव पड़ेगा. जानें राशिफल (Rashifal).
Capricorn Rashifal, Shani Gochar 2023 Horoscope for Makar: कर्म प्रधान देवता शनिदेव की कृपा जिस व्यक्ति पर पड़ती है, उसे जीवन में किसी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ता. लेकिन शनि की बुरी दृष्टि व्यक्ति को राजा से रंक बना सकती है. शनि मंगलवार 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि मे प्रवेश करेंगे. लगभग 30 साल बाद शनि का अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में गोचर होने जा रहा है.
17 जनवरी को शाम 5बजकर 59 मिनट के बाद शनि कुंभ राशि रहेंगे और 30 मार्च 2025 तक इसी शनि राशि में रहेंगे. इसके बाद 17 जून से 4 नवम्बर 2023 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे.फिर 4 नवंबर से मार्गी हो जाएंगे. इसके बाद पुन: 29 जून 2024 से 14 नवंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे.
ज्योतिष की माने तो शनि के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी. शनि के गोचर से कई राशियां साढेसाती से मुक्त हो जाएंगी तो वहीं कुछ राशियां पर शनि की ढैय्या शुरू होगी. मकर राशि वालों के लिए शनि का गोचर कैसा होने वाला है. जानते हैं करियर, नौकरी-व्यापार, परिवार, प्रेम, स्वास्थ्य और यात्रा आदि को लेकर शनि गोचर से मकर राशि वालों को मिलने वाले शुभ-अशुभ फल.
मकर राशिफल-शनि आपकी राशि और दूसरे स्थान के देव होकर राशि के दूसरे घर में स्वगृही होकर विराजित हैं. शनि की तीसरी दृष्टि चौथे घर पर, सातवीं दृष्टि आठवें घर पर और दशवीं दृष्टि 11वें घर पर रहेगी, जिससे..
- आपके अपनाए प्रगतिशील आइडिया आपके बिजनेस को प्रसिद्धि दिला सकता है.
- आपके बिजनेस से आपकी धन में वृद्धि होने के शुभ योग हैं.
- नौकरी में ट्रांसफर होता है तो अभी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- सीनियर के साथ किसी मुद्दे पर आपकी बहस हो सकती है, इसलिए धैर्य से काम लेना जरूरी होगा.
- आपका पारिवारिक जीवन अनुकूल और ठीकठाक रहेगा.
- वैवाहिक जीवन में हो सकता है आपका जीवनसाथी शक की निगाह से देखे, याद रखिए रिश्ते में पारदर्शिता और विश्वास ही सुख-शांति बनाए रखती है.
- विद्यार्थी परीक्षा अपनी में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे.
- सेहत को लेकर सचेत रहें और मानसि तनाव से दूर रहें.यह आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकती है.
- आसपास के ही किसी छोटे छोटे ट्रैवल पैकेज या कम दूरी की यात्रा से परिवार को खुश करने की कोशिश रहेगी.
मकर राशि वालों के लिए उपाय-
नियमित सूर्योदय के समय तांबे के लौटे में जल भरकर पीपल के पेड़ में अर्पित करें और ‘‘ऊँ शर्वाय नमः नमः’’ मंत्र की एक माला जाप करें. प्रत्येक शनिवार शनि चालीसा का पाठ करें और काले कुत्तो और बंदरों को लड्डू खिलाएं.
ये भी पढ़ें: Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत कब ? इस दिन काले तिल से ये 3 काम करने पर शिव होंगे बेहद प्रसन्न
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.