Shani Dev: इन राशियों को 5 महीने और झेलना पड़ेगा शनि महादशा का प्रभाव, तरक्की के लिए तब तक करते रहें ये उपाय
Shani Dev, Shani Transit 2022: ज्योतिष के अनुसार, शनि देव 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो ये राशियों शनि महादशा से मुक्त होगी.
Shani Dev, Shani Mahadasha 2022, Shani Rashi Parivartan: ज्योतिष के अनुसार, शनि की महादशा (Shani Mahadasha) जिस राशि की कुंडली में चलती है उस राशि के जातकों को धन और सेहत की हानि उठानी पड़ती है. शनि देव (Shani Dev) 29 जुलाई 2022 से मकर राशि में वक्री (Shani Vakri) हैं. शनि 17 जनवरी 2023 को अर्थात करीब 5 माह बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि के कुंभ राशि में प्रवेश से ये 3 राशियां शनि की महादशा से मुक्त हो जाएंगी.
इन राशियों की हटेगी महादशा
ज्योतिष के मुताबिक़, 29 जुलाई को शनि देव के मकर राशि में प्रवेश से मिथुन, तुला और धनु राशि शनि की महादशा की चपेट में आ गईं हैं. अगले साल यानी 17 जनवरी 2023 को जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. तो इन राशियों पर से शनि की महादशा समाप्त हो जायेगी. शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों के जीवन की सभी नकारात्मकता खत्म हो जाएंगी. इनके कष्ट दूर हो जायेंगे. इनके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. शनि देव के कुंभ राशि में गोचर से कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों की मुश्किलें बढेंगी.
करें ये उपाय दूर होगी शनि महादशा
- जिन लोगों की कुंडली पर शनि की महादशा चल रही है. उन्हें ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिए.
- जिन जातकों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है. उन्हें शनिवार का व्रत रखना चाहिए और पास के मन्दिर में जाकर शनि देव की पूजा करनी चाहिए.
- मान्यता है कि शमी के पेड़ में जल अर्पित करने से शनि का दुष्प्रभाव कम हो जाता है. इस लिए इन जातकों को शनिवार के दिन विशेष रूप से शमी के पेड़ पर जल अर्पित करें.
- गरीब और जरुरतमन्द को दान दें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- वृद्धि महिला, विकलांग और गरीब लोगों की मदद करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.