Shani Dosh Upay: शनिवार के दिन करें ये चमत्कारी उपाय, सुधर जाती है शनि की बिगड़ी स्थिति
Shani Totke: शनिवार के दिन शनि देव से जुड़े कुछ उपाय करना बहुत शुभ माना जाता है. इन उपायों को करने से शनि की स्थिति में सुधार होता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
Shani Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बेहद क्रूर ग्रह माना जाता है जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि को कलयुग का न्यायाधीश और कर्म फलदाता कहा जाता है. कुंडली में शनि मजबूत हो तो व्यक्ति खूब सफलता प्राप्त करता है. वहीं शनि की बिगड़ी स्थिति जीवन में बहुत परेशानियां खड़ी कर देती है. शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़े कुछ उपायों को करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि शनि की खराब दशा कैसे ठीक की जा सकती है.
शनिवार के दिन करें ये उपाय
- शनिवार के दिन सुन्दरकाण्ड या हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं. इस दिन सूर्यास्त के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. पूजन में सिन्दूर, काली तिल्ली का तेल, इस तेल का दीपक और नीले रंग के फूल का प्रयोग करें.
- आज के दिन काली गाय की सेवा करने से शनि की बुरी स्थिति से बचाव होता है. काली गाय के सिर पर रोली लगाकर सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करें फिर परिक्रमा करके गाय को बून्दी के चार लड्डू खिला दें.
- सुबह प्रातः काल उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर कुश के आसन पर बैठ जाएं. सामने शनिदेव की मूर्ति या चित्र स्थापित करें और उनकी पंचोपचार से विधिवत पूजन करें. इसके बाद रूद्राक्ष की माला से शनि के किसी एक मंत्र की कम से कम पांच माला जप करें. इससे घर में सुख-संपत्ति आती है.
- आज के दिन भैरवजी की उपासना करने से भी विशेष लाभ होता है. शाम के समय काले तिल के तेल का दीपक लगाकर शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
- शनिवार के दिन बरगदऔर पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लगायें और दूध एवं धूप आदि अर्पित करें. इस शनि की दशा सुधरने लगती है.
- आटे की 2 रोटी लेकर एक पर तेल और दूसरी पर शुद्ध घी लगाएं. तेल वाली रोटी पर थोड़ा मिष्ठान रखकर काली गाय को खिला दें. इसके बाद दूसरी रोटी भी खिला दें और शनिदेव का स्मरण करें. शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनि दोष कम होता है.
- शनिवार के दिन घर में शमी का पौधा लगाना चाहिए. माना जाता है कि शनि देव को यह पौधा बहुत प्रिय है. इस पौधे को लगाने से घर के सदस्यों पर शनि देव की कृपा बनी रहती है.
ये भी पढ़ें
मंगल के कन्या में प्रवेश से बना विपरीत राजयोग, इन राशियों को होगा अपार लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.