Shani Dev Remedy: ज्योतिष में शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर शनि की कृपा होती है. वह रंक से राजा बन जाता है, लेकिन जिस व्यक्ति पर शनि देव कुपित हो जाते हैं. वह कंगाल हो जाता है. उसे कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इस लिए व्यक्ति शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं. शनि देव जूते चप्पल के इस उपाय से बहुत जल्द प्रसन्न होते है. उनकी प्रसन्नता से व्यक्ति की हर समस्या खत्म हो जाती है. आइये जानें जूते चप्पल से जुड़ा यह उपाय जिससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.   


करें यह उपाय प्रसन्न होंगे शनि देव



  1. जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो या उनकी कुंडली में शनि ग्रह कमजोर स्थिति में हो तो उन्हें शनिवार के दिन गलती से भी जूते चप्पल नहीं खरीदना चाहिए.

  2. कभी भी फटे या कटे जूते –चप्पल नहीं पहना चाहिए. घर के बाहर ख़राब या टूटे जूते न पहनें.

  3. किसी शुभ या इंटरव्यू के समय साफ और सुंदर जूते पहनने चाहिए. मान्यता है कि इससे अच्छे और सकारात्मक परिणाम आते हैं.

  4. व्यक्ति को शनिवार के दिन चमड़े का काला जूता या चप्पल नहीं खरीदना चाहिए. मान्यता है कि काले जूते खरीदने से जीवन में मुसीबतें बढ़ जाती हैं.

  5. शास्त्रों में कहा गया है कि किसी को उपहार या भेंट में जूते चप्पल नहीं देना चाहिए. इससे धन का क्षय होता है.

  6. यह भी मान्यता है कि यदि जातक पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रकोप है तो उसे शनिवार के दिन किसी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को काले जूते या चप्पल का दान करना उत्तम होता है. मान्यता है कि इससे शनि की महादशा का प्रभाव कम होता है.

  7. मान्यता है कि काले जूते या चप्पल पहनकर हनुमान जी के मंदिर में जाएं और उसे वहीँ छोड़कर वापस चले आयें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.


यह भी पढ़ें 


Surya Gochar November 2022: सूर्य गोचर इन राशियों की बढ़ाने जा रहा है मुश्किलें, करें ये उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.