Shani Upay: शनि की मेहरबानी बदल देती है भाग्य, बस शनिवार को कर लें ये आसान से उपाय
Saturn Astro Remedies: शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार का दिन उत्तम माना गया है. इस दिन कुछ खास काम करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
Shani Dev Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को क्रूर ग्रह माना गया है. शनि लोगों को उसके कर्मों के अनुसार अच्छे या बुरे फल देते हैं. इसलिए ही उन्हें कर्म फलदाता कहा जाता है.
कुंडली में शनि मजबूत हो तो व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है वहीं शनि के कमजोर होने पर व्यापार में दिक्कत,नौकरी छूट जाना, पदोन्नति में रुकावट और कर्ज जैसी समस्याओं का सामना पड़ता है.
शनिदेव से जुड़े कुछ उपायों को करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन कौन से उपाय करने से शनि दोष कम होता है और शनि देव की कृपा मिलती है.
शनिवार के उपाय
- जिन लोगों का शनि कमजोर हो उन्हें शनिवार के दिन साबुत उड़द, लोहा,तेल,तिल के बीज,पुखराज रत्न और काले कपड़े जैसी चीजों का दान करना चाहिए.
- शनिवार के दिन नीलम रत्न पहनने से शनि मजबूत होता है. यह रत्न शनि के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है. शनि की शांति के लिए इस दिन 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी लाभदायक होता है.
- शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद किसी शनि मंदिर में जाना चाहिए. इस दिन तेल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद यह किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर दें. इससे शनि दोष से राहत मिलती है.
- शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का चढ़ांए. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी लाभ होता है. मान्यता है कि हनुमान की पूजा करने वाले को शनि देव परेशान नहीं करते हैं.
- शनिवार के दिन सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के पास एक दीपक जलाएं. इससे शनि देव की कृपा होती है साथ ही धन संबंधी सारी दिक्कतें दूर होती हैं. शनि देव की कृपा से किस्मत चमक जाती है.
- जिन लोगों का शनि कमजोर हो उन्हें शराब और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा शनिवार के दिन रबर और लोहा से संबंधित चीजें भी नहीं खरीदनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
खुद को बेहतर कैसे बनाएं? ये 5 चीजें बदल देंगी आपकी जिंदगी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.