Shani Dev: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. आज यानी 30 दिसंबर को साल 2023 का आखिरी शनिवार है.  अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो इस शनिवार के दिन किए कुछ उपाय करने से आपको राहत मिल सकती है. आज साल के अंतिम शनिवार पर शुभ योग बन रहा है.  आज शनि शुक्र का केंद्र योग बन रहा है. आज दोनों ग्रह एक दूसरे से केंद्र भाव में रहेंगे. इस शुभ योग में आज किए गए कुछ उपाय किस्मत बदलने का काम कर सकते हैं. जानते हैं साल 2023 के अंतिम शनिवार पर आप क्या काम कर सकते हैं.


साल के अंतिम शनिवार पर कर लें ये काम




    • आज के दिन स्नान करने के बाद शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करें. आज शनि देव का सरसों के तेल और काले तिल से अभिषेक करें. साल के अंतिम शनिवार पर शनि मंदिर जाएं और उनके दर्शन कर उनकी कृपा प्राप्त करें. इसके बाद शनि दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें. आज बन रहे शुभ योग के प्रभाव से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होंगे.





  • अगर आप शनि दोष या साढ़ेसाती से परेशान हैं तो उससे राहत पाने के लिए आज आपके पास अच्छा मौका है. साल के अंतिम शनिवार की शाम को शनि मंदिर में जाकर पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें और सरसों के तेल का दिया जलाएं. इससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आपके सारे काम पूरे होंगे.

  • आज के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाएं. शनिवार के दिन कौवों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. 

  • शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते. ऐसे में आज साल के अंतिम शनिवार के दिन आपको सच्चे मन से हनुमान जी की भी आराधना करनी चाहिए. आज
    हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं. 

  • शनि दोष से मुक्ति के लिए आज के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपको बजरंगबली की भी कृपा प्राप्त होगी.

  • साल के अंतिम शनिवार पर आज पूरे दिल से गरीबों की सेवा करें. आज के दिन जरूरतमंदों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को अपना आशीर्वाद देते हैं.


ये भी पढ़ें


साल 2024 में शनि बनाएंगे इन राशियों को मालामाल, खुशियों से भर देंगे झोली


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.