Saturn Retrograde 2022: 5 जून से शनि होंगे वक्री, इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Saturn Retrograde 2022: जनमानस पर ग्रहों की चाल का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. आने वाले 5 जून को शनि वक्री चाल से चलेंगे. इनके वक्री होने से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
Saturn Retrograde 2022: ज्योतिष के मुताबिक़ एक निश्चित समय अंतराल के बाद ग्रहों का राशि परिवर्तन और उनकी चाल में बदलाव होता रहता है. वे एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन या उनकी चाल मार्गी या वक्री होने से विभिन्न राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ता है. ऐसे में कुछ राशियों पर इनका अनुकूल प्रभाव पड़ता है और कुछ राशियों पर प्रतिकूल. कर्म फलदाता शनि 5 जून से कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं. शनि का वक्री होना मतलब उनका उल्टी चाल में चलना. उनके वक्री होने से इन राशियों की मुसीबतें बढ़ सकती है.
इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
- कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों पर शनि के वक्री होने का प्रभाव ज्यादा पड़ेगा. इस समय इन्हें अपने किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. धीरज और संयम से काम लेना पड़ेगा. अनावश्यक लड़ाई झगड़े से बचें.
- सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातक वैसे तो बहुत अधिक आत्मविश्वासी होते हैं. लेकिन इस समय शनि के वक्री होने की वजह से इनका आत्मविश्वास खंडित हो सकता है. इन्हें अपने कार्य के प्रति और अधिक सचेत रहने की जरूरत है. कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों पर भी शनि की उल्टी चाल का असर देखने को मिलेगा. इन्हें अपने व्यापार और कारोबार में सतर्क रहने की आवश्यकता है. पैसे के लेन-देन में सावधानी रखें. नौकरी और शिक्षा के क्षेत्र में भी सतर्कता की आवश्यकता है.
- मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों पर शनि के वक्री होने का असर मिलाजुला रहेगा. उन पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन फिर भी इन्हें सावधानी से अपना कार्य करना होगा.
- वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों को शनि की कुदृष्टि से बचने के लिए शनिवार के दिन भगवान शनि को काले तिल और तेल चढाने की आवश्यकता है.
- कुंभ राशि: 5 जून से शनि कुंभ राशि में ही वक्री हो रहे हैं. इसका असर कुंभ राशि वाले जातकों पर विशेष तौर पर पड़ेगा. कुंभ राशि वाले जातकों को शनिवार के दिन स्नान करके शनि मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.