Shani Vakri 2022: शनि वक्री हो चुके हैं, इन रशि वालों को रहना होगा बहुत ही सावधान, जानें शनि कब होंगे मार्गी
Shani Vakri 2022: शनि इस समय वक्री चाल चल रहे हैं. वक्री अवस्था से अर्थ शनि की उल्टी चाल से हैं. ये चाल इन राशियों के लिए कष्टकारी साबित हो सकती है.
Shani Vakri 2022 Date: शनि की महादशा, शनि साढ़े साती, ढैय्या के साथ शनि की दृष्टि और शनि की चाल भी महत्वपूर्ण होती है. शनि जब चाल बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियां पर पड़ता है. शनि की चाल बदल चुकी है. इस समय शनि उल्टी चाल यानि वक्री अवस्था में है.
शनि वक्री (Shani Vakri 2022)
पंचांग के अनुसार 5 जून 2022 को शनि कुंभ राशि में अपनी उल्टी चाल यानी वक्री हुए थे. 23 अक्टूबर 2022 तक शनि देव इसी अवस्था में रहेंगे. शनि 141 दिनों तक वक्री रहेंगे. इस दौरान इन राशियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
कर्क राशि (Cancer)- शनि की ढैय्या आप पर चल रही है. शनि वक्री आपके लिए कुछ परेशानी लेकर आ सकते हैं. ये समय आपके लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है. इस दौरान कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. धन की हानि और काई रोग परेशानी का कारण बन सकता है. इस दौरान शनि चालीसा का पाठ लाभ प्रदान करने वाला साबित हो सकता है.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि वालों को शनि वक्री हो कर जॉब और दांपत्य जीवन में कुछ परेशानियां दे सकते हैं. इस दौरान जीवनसाथी से संबंध मधुर रखें, तनाव और कलह की स्थिति न बननें दें. शनि को कर्मफलदाता भी कहा गया है. इस दौरान यदि मन माफिक परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो बार-बार रणनीति न बदलें, कुछ समय के लिए संयम रखें. दूसरों की राय लेने से पहले उसका अच्छे ढंग से परीक्षण अवश्य कर लें.
मकर राशि (Capricorn)- आपकी राशि पर शनि की साढे़ साती चल रही है. मकर राशि वालों के लिए शनि वक्री होकर स्वभाव में बदलाव ला सकते हैं. इस दौरान वाणी दोष, अहंकार की स्थिति बन सकती है, जिस कारण मुसीबत में पड़ सकते हैं. जीवनसाथी से नाराजगी हो सकती है. मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. कर्ज देने और लेने से बचें. धन का निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझ कर निर्णय लें. इस दौरान धोखा भी मिल सकता है इसलिए सर्तक रहें. शनिवार के दिन शनि देव के मंदिर में शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाने से अशुभता में कमी आ सकती है. दान आदि का कार्य भी कर सकते हैं. दूसरों का अपमान भूलकर भी न करें. आलस का त्याग करें.
Panchak June 2022: सावधान लगने जा रहा है 'मृत्यु पंचक', 18 से 23 जून तक रहेगा ये 'पंचक'
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.