Shani Vakri 2023: शनि की बदलने वाली है चाल, इन राशियों पर टूटेगा दुखों का पहाड़
Shani Vakri 2023 Effects: 17 जून को शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों की परेशानी बढ़ाने वाली है. आइए जानते हैं कि शनि की वक्री चाल से किन लोगों को सावधान रहना चाहिए.
Shani Vakri Effects: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि देव का शुभ प्रभाव हो तो व्यक्ति के जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं. शनि को कर्म फलदाता भी कहा जाता है जो हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल देते हैं. शनि 17 जून को कुंभ राशि में वक्री होने वाले हैं.
शनि की वक्र दृष्टि अच्छी नहीं मानी जाती है. शनि की उल्टी चाल से कुछ राशि के लोगों को अशुभ परिणाम मिल सकते हैं. इन राशि वालों पर दुखों का पहाड़ टूट सकता है. आइए जानते हैं की शनि वक्री चाल से किन लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है.
कर्क राशि (Cancer)- शनि की उल्टी चाल से कर्क राशि वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. इस राशि के लोगों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा. शनि के वक्री होने से आपकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ सकती है. आपके खर्चे तेजी से बढ़ेंगे. इस राशि के लोगों के खर्चों में बढ़ोतरी होगी. नौकरी में उलझन की वजह से आपका तनाव भी बढ़ सकता है.
अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है.
सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के लोगों को शनि की वक्री चाल से निराशा मिलने वाली. आपका मन नौकरी में मन नहीं लगेगा जिसकी वजह से आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इस दौरान आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. इस समय आपको कोई भी फैसला बहुत सोच-समझ कर लेना चाहिए. आपको व्यवसाय में भी हानि उठानी पड़ सकती है. आपका धन भी अटक सकता है. आपको कोई भी जोखिम वाला काम करने से बचना चाहिए.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि वालों को अगले 6 महीने तक बहुत संभलकर चलने की जरूरत है. शनि की वक्री अवस्था आपके लिए अच्छी नहीं रहने वाली है. पारिवारिक मामलों के साथ करियर और आर्थिक मामलों में भी आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस दौरान आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. कारोबार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. किसी रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है.
मीन राशि (Pisces)- शनि की वक्री चाल मीन राशि के जातकों को मानसिक और आर्थिक कष्ट दे सकती है. आपके व्यवहार में कटुता आ सकती है. पारिवारिक जीवन के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी आपको परेशानी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ कहासुनी और तालमेल की कमी से घर का माहौल खराब हो सकता. आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है. इसलिए इस दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें
भजन-कीर्तन में क्यों बजाते हैं ताली? जानें कैसे हुई इसकी शुरुआत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.