Shani Vakri 2023: साल 2023 में शनि वक्री होकर इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान, इन्हें देंगे कष्ट
Shani Vakri 2023: ज्योतिष शास्त्र में शनि की राशि परिवर्तन और उनके चाल परिवर्तन दोनों ही अति महत्त्वपूर्ण मानें जाते हैं. वे 17 जून को वक्री होकर इन राशियों को बेहद लाभ पहुंचाने वाले हैं.
Shani Vakri 2023, Saturn Transit Effect: पंचांग के मुताबिक़ शनि 17 जनवरी को राशि परिवर्तन करते हुए मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश चुके हैं और अब शनि 17 जून 2023 को कुंभ राशि में ही अपनी चाल बदलकर उल्टी चाल से यानी वक्री होगें. ये यहां पर 4 नवंबर 2023 तक उल्टी चाल से संचरण करेंगें. कुंभ राशि में शनि के वक्री होने से इन राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. इनकी सोई किस्मत जाग जायेगी. आइये जानें किन राशियों को शनि वक्री लाभ देने जा रहें हैं?
कुंभ में शनि वक्री होकर इन राशियों पर होंगे मेहरबान
मीन राशि: इन्हें बेहतर नौकरी का ऑफर मिल सकता है तथा नौकरी में प्रमोशन भी हो सकता है. जॉब चेंज करना लाभदायक होगा. व्यापार में मुनाफा बढ़ जाएगा और आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. जो लोग जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह वक्त अच्छा रहेगा. बिजनेस में मुनाफा बढ़ जाएगा.
सिंह राशि: इनकी विवाह से जुड़ी परेशानियां दूर होंगी. राजनीति से जुड़े लोगों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं.
वृष राशि: इनके व्यापार में वृद्धि होगी और मुनाफा बढेगा. नौकरी कर रहे लोगों की सेलरी में वृद्धि हो सकती है. प्रमोशन के साथ ट्रांसफर भी संभव है.
कुंभ में शनि गोचर से इन राशियों को होगा कष्ट
कुंभ राशि: कुंभ राशि में शनि गोचर से आप पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो गया है. साढ़ेसाती का दूसरा चरण सबसे अधिक कष्टकारी होता है. इस लिए इन्हें सावधान रहना होगा. नौकरी और व्यापार के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जोड़ों में, पेट में दर्द कष्ट दे सकता है.
मकर राशि: मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो गया है. यह साढ़ेसाती का आखिरी चरण होता है. आपके लिए यह समय मुश्किलों से भरा रहने वाला है. आपको मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानियां हो सकती है.
कर्क राशि: इस दौरान आपका स्वास्थ्य सबसे अधिक प्रभावित होगी. पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव भी रहेगा. कार्यक्षेत्र में भी बाधाएं रहेंगी. आर्थिक मामलों में दिक्कतें हो सकती हैं.
वृश्चिक राशि: आप पर शनि की ढैय्या शुरू हो गई है. इस दौरान शनि का प्रभाव काफी उतार-चढ़ाव वाला होगा. सफलताओं के बावजूद कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना पड़ेगा. जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा. मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा.
यह भी पढ़ें
Gupt Navratri 2023: चैत्र और शारदीय नवरात्रि से कैसे अलग है गुप्त नवरात्रि, जानिए रहस्य
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.