Shani Vakri 2024: साल 2024 में शनि वक्री चाल चलेंगे. शनि देव जून के महीने में वक्री अवस्था में जाने वाले हैं. 30 जून, 2024 से अगले 5 महीने  यानि 15 नवंबर तक शनि देव वक्री अवस्था में रहेंगे.


शनि वक्री (Shani Vakri) होकर इन 5 राशियों को कराने वाले हैं महालाभ, जानते हैं कौन-सी हैं वो लकी राशियां जिनका लोगा भाग्योदय और जिनको मिलेंगे शानदार नतीजे.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वालों के लिए शनि वक्री शुभ परिणाम लेकर आया है. इस दौरान आपको लाभ होगा. इन 5 महीनों में आपका ट्रांसफर हो सकता है, आपको नई नौकरी मिल सकती है. आपकी जॉब में आपका प्रमोशन हो सकता है.  अगर आप लंबे समय से प्रॉपर्टी खरदीना चाहते हैं तो खरीद सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा. कन्या राशि वालों को इस दौरान आर्थिक लाभ होने की संभावना है. यह 5 महीने आपके लिए शुभ संकेत लेकर आएंगे. आपके बिगड़ काम बनेंगे और बिजनेस करते हैं तो नए कॉन्ट्रेक्ट बन सकते हैं.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को शनि के वक्री होने से शुभ परिणाम हासिल होंगे. इस दौरान आप अरने अटके काम को पूरा करने पर पूरा ध्यान देंगे. धन लाभ होने के पूरे चांस हैं. आर्थिक तंगी दूर होगी. अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. लव रिलेशन में हैं तो पार्टनर से आपको सरप्राइज मिल सकता है.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ फल लेकर आएगा. इस दौरान आपके रुके हुए कार्य वापस शुरु हो सकते हैं. काम में तेजी आएगी. धार्मिक चीजों में अपना मन लगाएं और दान पुण्य के काम जरुर करें. ऐसा करने से शनि देव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.


मकर राशि (Capricon)-
मकर राशि वालों के लिए शनि का वक्री होना शुभ रहेगा. इसके शुभ परिणाम नजर आएंगे. इन 5 महीनों में आपके कार्यों में आ रही बाधाएं और संकेट दूर हो सकते हैं. किसी भी नए काम को शुरु करना चाहते हैं तो उसकी अच्छे से प्लैनिंग करें.