Shani Vakri 2024: शनि वक्री होकर अब इन राशियों का करेगें उद्धार, धन से लेकर करियर तक में दिखेगी तरक्की
Shani Vakri 2024: शनि देव जल्द ही अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं. शनि 29 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों के लिए शुभ रहने वाली है.
Shani Vakri 2024: ज्योतिष शास्त्र में शनि को बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शनि देव (Shani Dev) का प्रभाव हो तो व्यक्ति के जीवन में बड़े से बड़े बदलाव आ जाते हैं. इन्हें न्यायदाता और कर्म फल दाता भी कहा जाता है जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल देते हैं.
शनि की हर चाल का प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. इस पूरे साल शनि इस राशि में रहेंगे. कुंभ राशि में रहते हुए शनि 29 जून, 2024 को वक्री (Shani Vakri Date 2024) हो जाएंगे. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे. वक्री होकर शनि कुछ राशियों का उद्धार करने वाले हैं. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
सिंह राशि (Leo)
शनि की उल्टी चाल का फायदा सिंह राशि को मिलने वाला है. इसके परिणामस्वरूप आपको धन और करियर में खूब तरक्की मिलेगी. व्यापार में मुनाफा होगा. आपकी रुकी हुई योजनाएं फिर से रफ्तार पकड़ेंगी. इस राशि के लोगों के रुके हुए काम पूरे होंगे. आपके लाभ के योग बनेंगे.
वक्री होकर शनि से सिंह राशि वालों को खूब लाभ कराने वाले हैं. आपके दांपत्य जीवन की समस्या भी जल्द दूर हो जाएगी. लंबी यात्राओं पर जाने से पहले थोड़ा ध्यान रखें. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किसी को दिया गया उधार आपको वापस मिल जाएगा.
धनु राशि (Sagittarius)
शनि के वक्री होने से धनु राशि के जातकों को महत्वपूर्ण परिणाम मिलेंगे. आपको कुछ क्षेत्रों में अप्रत्याशित सफलता मिलेगी जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की थी. आपके सहकर्मी कार्यक्षेत्र में आपको पूरा समर्थन देंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति प्रबल होने लगेगी. आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
शनि के वक्री होने के प्रभाव से आपको अपने व्यापार में और कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. भाई- बहनों से आपका प्रेम बढ़ेगा और आप उनकी मदद करते नजर आएंगे. भाग्य की कृपा समय-समय पर मिलती रहेगी जिससे रुके हुए काम बनेंगे. इस अवधि में आपको आपकी मेहनत का सफल परिणाम मिलेगा.
मकर राशि (Capricorn)
शनि की इस अवस्था का आपको आर्थिक मोर्चे पर लाभ होगा. इस अवधि में आप धन की बचत करने में सफल होंगे जिससे आपके बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी होगी. आप बचत कर पाएंगे. अगर लंबे समय से कोई संपत्ति आप विक्रय करना चाहते थे और वो नहीं हो रही थी तो इस अवधि में वह हो जाएगी. आप कोई नई संपत्ति भी खरीद सकते हैं.
इस दौरान मकर राशि वालों के पारिवारिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस समय समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा. आपके व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.