Shani Vakri Upay 2024: शनि देव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की हर चाल का प्रभाव सभी लोगों पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में हैं और 29 जून, 2024 को इसी राशि में वक्री हो जाएंगे. शनि की उल्टी चाल शुभ नहीं मानी जाती है. ऐसें में उनके दुष्प्रभावों से बचने के लिए कुछ उपाय करना जरूरी है.
शनि के उपाय (Shani Upay)
- शनि के वक्री होने पर शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिए. इसके लिए शनिवार का व्रत रखना चाहिए. शनि मंदिर जाकर उनके दर्शन करें. शनि देव को तेल, काले तिल और नीले फूल अर्पित करें. इसके बाद शनि दोष से मुक्ति की प्रार्थना करें.
- हर दिन हनुमान और शनि चालीसा का पाठ करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. शनि के "ॐ शनिदेवाय नमः" मंत्र का जाप करें. हर शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में दीप प्रज्वलित करें और जल अर्पित करें.
- हर शनिवार को उड़द की दाल से बनी खिचड़ी खाएं और काले तिल का तेल लगाकर स्नान करें. इससे शनि के दोषों से राहत मिलती है.
- शनिवार के दिन काले कपड़े, तेल, अनाज और जूते दान करना चाहिए. इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन दान करें या उनकी सेवा करें. पक्षियों को दाना और गाय को रोटी खिलाएं. इस दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से बनी रोटी खिलाना अच्छा होता है.
- अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है तो शनि के वक्री होने के दौरान शनि ग्रह की शांति के लिए पूजा करवाएं.
- मान्यता है कि हनुमान जी के भक्तों को शनि देव कभी परेशान नहीं करते. ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं.
- शनिवार के दिन ध्यान रखें शनि यंत्र की स्थापना करें और हर शनिवार यंत्र की विधिवत पूजा करें. लाल चंदन की माला पहनने से शनि का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है.
ये भी पढ़ें
जीवन में सफल और धनवान बनना है तो आज ही अपना लें ये आदतें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.