Shani Vakri 2024: शनि वक्री किस राशि में हो रहे हैं और ये किन राशियों के लिए मुसीबत लेकर आ रहे हैं?
Shani Vakri 2024: शनि देव जल्द ही अपनी चाल में बदलाव करने वाले हैं. शनि (Shani Dev) 29 जून को कुंभ राशि में वक्री होंगे. शनि की उल्टी चाल कुछ राशियों पर भारी पड़ने वाली है.
Shani Vakri 2024: शनि देव न्याय के देवता हैं जो लोगों को उनके कर्मों के अनुसार अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि की हर चाल का प्रभाव सभी राशि के लोगों पर पड़ता है. शनि अभी कुंभ राशि में (Saturn in Aquarius) विराजमान हैं. इस पूरे साल शनि इस राशि में रहेंगे लेकिन समय-समय पर शनि की चाल में बदलाव होगा.
कुंभ राशि में रहते हुए शनि 29 जून, 2024 को वक्री (Shani Vakri Date 2024) अवस्था में आ जाएंगे. शनि 15 नवंबर,2024 तक कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहेंगे. शनि का वक्री होना कुछ राशियों के लिए भारी मुसीबत लेकर आया है.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों पर शनि की उल्टी चाल बहुत भारी पड़ने वाली है. आपके काम में कई सारी रुकावटें आ सकती हैं. इस राशि के लोगों को धन का भारी नुकसान हो सकता है. आपका वैवाहिक जीवन खराब हो सकता है. पति-पत्नी के बीच तनाव भी बढ़ सकता है. किसी से वाद-विवाद बढ़ सकता है. सेहत में गिरावट आ सकती है.
वक्री अवस्था में आकर शनि मेष राशि वालों को खूब परेशान करेंगे. शनि आपके हर काम में रुकावट डालने का काम करेंगे. इस राशि के लोगों को भारी धन हानि हो सकती है. करियर में तरक्की नहीं होगी. पति-पत्नी के संबंध बिगड़ सकते हैं. आपका किसी से वाद-विवाद बढ़ सकता है. इस राशि के लोगों की सेहत भी खराब हो सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
उल्टी चाल चलकर शनि वृषभ राशि वालों को बहुत नकारात्मक फल देने वाले हैं. शनि वृषभ राशि के लोगों के दसवें भाव को प्रभावित करेंगे. आपका आने वाला समय चुनौतियों से भरा रहेगा. ऑफिस में तनावपूर्ण माहौल बन सकता है. आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में नुकसान की संभावना है.
शनि का वक्री होना वृषभ राशि वालों के लिए अशुभ रहने वाला है. इसके नकारात्मक परिणामस्वरूप आप किसी कानूनी विवाद में भी फंस सकते हैं. इस राशि के लोगों को वाद -विवाद का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि वालों को शनि बहुत नुकसान पहुंचाने वाले हैं.
मकर राशि (Capricorn)
शनि के वक्री होने से मकर राशि वालों की मुश्किलें बहुत बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत पर भी शनि के वक्री होने का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. शनि मकर राशि वालों को धन का भारी नुकसान कराएंगे. इस अवधि में आपको सावधान रहने की जरूरत होगी. शनि का वक्री होना आपके लिए अशुभ रहेगा.
शनि की अशुभ अवस्था में आपका किसी के साथ वाद -विवाद बढ़ सकता है. शनि आपको किसी कानूनी विवाद में भी फंसा सकते हैं. आपको सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं. शनि आपको बहुत नुकसान पहुंचाने वाले हैं.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि वालों को शनि देव अपनी उल्टी चाल से परेशान करेंगे. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस में बॉस की भारी नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. कोई भी काम सही ढ़ंग से नहीं होगा.
कुंभ राशि वालों को शनि देव के वक्री होने के नकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. कुछ लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है, इसलिए आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत होगी.
ये भी पढ़ें
इन आदतों से बनते हैं खास, भीड़ से अलग दिखते हैं ऐसे लोग!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.