Shani Transit 2022 : 30 साल बाद कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं कर्मफलदाता 'शनि देव', इन दो राशियों की भर सकती है तिजोरी
Shani Transit 2022 : मकर राशि में गोचर कर रहे हैं शनि देव अब कुंभ राशि (Aquarius) में आने वाले हैं. शनि राशि परिवर्तन से इन दो राशियों की आमदमी बढ़ सकती है.
Shani Rashi Parivartan, Shani Transit 2022 : शनि का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शनि अब मकर राशि से निकल कुंभ राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में आ रहे हैं. कुंभ राशि भी शनि की ही राशि मानी गई है. यहां बैठकर शनि कुछ राशि वालों के लाभ तो कुछ के लिए हानि भी लेकर आ रहे हैं.
Shani Rashi Parivartan 2022 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि हर ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. इस तरह से इन्हें अपना राशि चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लग जाता है. ज्योतिष अनुसार शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. वर्तमान में शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 अप्रैल 2022 से ये कुंभ राशि में गोचर करने लगेंगे.
शनि साढ़ेसाती और ढैय्या (sade sati and dhaiya)
अप्रैल 2022 में शनि के राशि परिवर्तन करते ही धनु वालों पर से शनि साढ़े साती हट जाएगी तो मीन राशि के जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. वहीं मिथुन और तुला राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी तो कर्क और वृश्चिक जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे. शनि के राशि परिवर्तन से इन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जानते हैं.
वृषभ राशि (Taurus)- इस राशि वालों के लिए शनि का राशि परिवर्तन शुभ प्रभाव देने वाला साबित होगा. करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है. सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. धन में वृद्धि होगी. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होगी. बिजनेस वाले जातकों के लिए भी ये गोचर लाभप्रद साबित होगा. मनचाही नौकरी मिलने के प्रबल आसार रहेंगे. कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. वरिष्ठ लोगों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे.
कन्या राशि (Virgo)- इस राशि वालों को लाभ प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें अच्छी नौकरी मिल सकती है. नये काम की शुरुआत के लिए समय अनुकूल रहेगा. यात्रा से धन लाभ की संभावना है. इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जीवनसाथी का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- इस राशि वालों की आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के आसार हैं. नई नौकरी के प्रस्ताव आ सकते हैं. ऑफिस में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. विदेश जाने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत रहने की संभावना है.
धनु राशि (Sagittarius)- शनि के राशि बदलते ही आपके अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे क्योंकि आप पर से शनि साढ़े साती हट जाएगी. जिसके चलते आपको करियर में अच्छी खासी ग्रोथ देखने को मिलेगी. धन लाभ की प्रबल संभावना है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Aquarius Weekly Horoscope : कुंभ राशि वालों को लग सकती है चोट, बरतनी होगी इस मामले में सावधानी
Astrology : बेस्ट फ्रेंड साबित होते हैं इस राशि के लोग, जय और वीरू की तरह निभाते हैं दोस्ती