Shani Dhaiya 2022: शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष अनुसार काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों के जीवन पर पड़ता है. शनि सबसे धीमी गति से अपनी राशि बदलते हैं. वर्तमान में शनि मकर राशि में मौजूद हैं और 2022 में ये अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे. शनि का गोचर मुख्य रूप से 5 राशि के लोगों की लाइफ को प्रभावित करेंगे. इन राशि के लोगों पर शनि ढैय्या और शनि साढ़े साती रहेगी.
शनि राशि परिवर्तन: शनि 29 अप्रैल 2022 में कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. इस राशि में शनि 30 साल बाद गोचर करेंगे. ये इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं. बता दें शनि को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग ढाई साल का समय लगता है. इस तरह से ये ग्रह अपना राशि चक्र करीब 30 साल में पूरा करता है.
शनि साढ़े साती 2022: नए साल में शनि के कुंभ राशि में आते ही धनु राशि के जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं मीन राशि वालों पर इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा. इसी के साथ कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का दूसरा चरण तो मकर वालों पर इसका आखिरी चरण प्रारंभ होगा.
शनि ढैय्या 2022: शनि ढैय्या की बात करें तो नये साल में कर्क और वृश्चिक राशि के जातक शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे. वहीं मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी.
शनि के उपाय: ज्योतिष अनुसार शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने के लिए शनिवार के दिन शनि देव की प्रतिमा पर सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए. साथ ही पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. एक दीपक शनि देव की मूर्ति के समक्ष तो एक दीपक पीपल के पेड़ के पास जलाना चाहिए. शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ माना जाता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.