Shanishchari Amavasya 2022: इस साल 30 अप्रैल को साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या और साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा. इस अद्भुत संयोग में इस साल की पहली शनिश्चरी अमावस्या को दान का महत्त्व और भी विशिष्ट हो जाता है. हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि पर दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. जब ये दान यदि राशि अनुसार किया जाए तो शुभ फलों की प्राप्ति और भी जल्दी होती है. शनिश्चरी अमावस्या पर किस राशि के जातकों को क्या दान करना श्रेष्ठ रहेगा. आइए जानें:



  • मेष राशि: मेष राशि के जातकों को गेंहू, मसूर की दाल, लाल रंग के कपड़े, गुड़, लाल चंदन, लाल फूल, सोना, तांबा, केसर, कस्तूरी आदि वस्तुओं का दान करना चाहिए. इससे इन्हें शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है.

  • वृषभ राशि: इस राशि के जातक चावल, शक्कर, चांदी, मोती, सफेद कपड़े, घी, तेल, लोहा आदि का दान करें.

  • मिथुन राशि: इन्हें शनिश्चरी अमावस्या पर कांसे के बर्तन, हरे कपड़े, हाथी दांत, घी, पैसे, कर्पूर, शंख, फल आदि चीजों का दान करना चाहिए.

  • कर्क राशि: इस राशि के लोग चावल, सफेद कपड़े, सफेद चंदन, सफेद फूल, सफेद बैल, शक्कर, चांदी, घी, शंख, दही, मोती और कर्पूर आदि का दान करें.

  • सिंह राशि: सिंह राशि के जातक गेंहू, लाल चंदन, लाल कपड़े, मोती, गाय, कमल के फूल, सोना, केसर, चावल, चांदी, तांबा, घी और मूंगा रत्न आदि चीजों का दान करें.

  • कन्या राशि: शनिश्चरी अमावस्या पर इस राशि के लोग कांसे के बर्तन, हरे रंग के कपड़े, हाथी दांत, आदि का दान करें.  

  • तुला राशि: चावल, शक्कर, हीरा, चांदी, मोती, सफेद वस्त्र का दान करें.

  • वृश्चिक राशि: भूमि, मसूर, लाल रंग के कपड़े, गुड़, लाल चंदन आदि चीजों का दान करें

  • धनु राशि: इस राशि के लोग पीला अनाज,पीले कपड़े, पीले फल और हल्दी आदि चीजों का दान करें.

  • मकर राशि: इस राशि के जातक सात तरह का अनाज, नीलम रत्न, तिल, नीले रंग के कपड़े, फूल, काली गाय, कंबर, ऊनी कपड़े का दान करें.

  • कुंभ राशि: इस राशि के लोग तेल, सात तरह का अनाज, काले या नीले कपड़े, तलवार, जूते, लोहा, कस्तुरी, उड़द आदि का दान करें

  • मीन राशि: पीला अनाज, पीले कपड़े, सोना, घी, पीले फल, पुखराज रत्न और हल्दी आदि चीजों का दान करें.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.