Shaniwar Daan: शनिवार के दिन इन चीजों का दान करने से मिलती है शनि की कृपा
Shani Ka Daan: शनिवार के दिन दान (Shaniwar Daan) करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन किए गए दान से शनि देव (Shani Dev) प्रसन्न होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं.
Shani Ka Daan: शनिवार का दिन शनि देव (Shani Dev) को समर्पित होता है. शनि देव की कृपा से किसी भी काम में रुकावट नहीं आती है. शनि की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है. शनि की अशुभ स्थिति में कई तरह की समस्याएं उठानी पड़ती हैं.
शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने के कई उपाय (Shani Upay) किए जाते हैं. माना जाता है कि शनिवार के दिन किए गए कुछ दान से सारी परेशानियां दूर होती हैं. आइए जानते हैं शनिवार के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए.
शनिवार के दिन करें इन चीजों का दान (Shaniwar Ka Daan)
- जो लोग शनि के साढ़ेसाती से परेशान हों, उन लोगों को शनिवार के दिन सुबह-सुबह पंचामृत में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करना चाहिए. शनि देव से कष्ट मुक्ति की प्रार्थना करनी चाहिए. शनिवार के दिन यह उपाय करने से शनि ग्रह शांत होता है.
- शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को भोजन का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है.
- शनि देव कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल मे अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए. ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त मिलती है.
- शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कम्बल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें. ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं और शनि दोष से राहत मिलती है.
- शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन काले उड़द , काले तिल, सरसों का तेल, काले फल, काले रंग की वस्तुएं प्रदान करने से शनि पीड़ा से छुटकारा मिलता है.
- शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा का सेवन ना करें. कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि गलत कार्य करने वालों को शनि देव दंड भी देते हैं.
ये भी पढ़ें
जून में इन राशियों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, रुपए-पैसों से भर देंगी झोली
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.