Shaniwar Ke Upay, Shani Dev: शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव की विधि पूर्वक पूजा उपासना की जाती है. इससे शनि देव अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्ट हर लेते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कलियुग का न्यायाधिकारी कहा जाता है. वे लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इस लिए हर कोई शनि देव को प्रसन्न करना चाहता है. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए. इन उपायों को करने से शनि देव प्रसन्न होकर आपके जीवन के सरे कष्ट काट देते हैं.


शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय



  • शनिवार के दिन पीपल के बिना कटे-फटे 11 पत्ते लेकर उनकी माला बनालें. अब इसे माले को पास के किसी शनि मन्दिर में जाकर शनि देव को अर्पित करें. माला अर्पित करते समय ‘ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें. इससे कोर्ट-कचेहरी की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी.

  • शनिवार के दिन किसी पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करते हुए कच्चे सूत के धागे को सात बार लपेटें. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करते रहें. ऐसा करने से तरक्की होगी.

  • दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए थोड़ा सा काला तिल लेकर शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास चढ़ाने चाहिए. उसके बाद पीपल की जड़ में पानी भी अर्पित करें.

  • शनिवार के दिन एक काला कोयला लेकर उसे बहते हुए जल में प्रवाहित करें. साथ ही ‘शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे नौकरी मिलने में सफलता मिलेगी तथा आमदनी बढ़ेगी.

  • पुष्प नक्षत्र के दौरान शनिवार के दिन एक लोटा जल लें. उसमें थोड़ी सी चीनी डाल दें. इस जल को पीपल के पेड़ की जड़ में अर्पित करें. साथ ही ‘ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे घर में सुख-समृद्धि आएगी.  




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.