Shaniwar Upay, Shani Dev: हिंदू धर्म में शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह दिन भगवान हनुमान जी के साथ-साथ शनि देव को भी समर्पित होता है. शनि देव को क्रूर ग्रह माना जाता है, इनकी नाराजगी से लोगों के जीवन में अनेक बाधाएं उत्पन्न हो जाती हैं. ये लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इसलिए इन्हें कर्मों का देवता कहा जाता है.
शनि देव को कलियुग का दंडाधिकारी भी कहते हैं. कहा जाता है कि जिस पर शनि देव की कृपा होती है, उसका जीवन स्वर्ग के समान हो जाता है. यदि किसी को उसकी किस्मत साथ न दे रही हो. उसके सारे कार्य किसी न किसी कारण पूरे न हो रहे हों, तो उन्हें शनिवार के दिन शनि देव का यह उपाय जरूर करना चाहिए.
शनिवार के दिन करें शनि देव के ये उपाय
अगर आप अपनी बदकिस्मती से परेशान हैं. लाख कोशिश करने के बावजूद आप को सफलता नहीं मिल रही है. तो शनिवार के दिन शनिदेव के इन ज्योतिषीय उपायों को जरूर आजमायें. अवश्य सफलता मिलेगी.
- शनिवार की रात को भगवान हनुमान जी के सामने चारमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद ‘ ॐ अंजनी सुताये नमः’ मंत्र का कम से कम 11-21 बार जाप करें. कहा जाता है कि इस उपाय को करने से बेहद चमत्कारी परिणाम आते हैं. इस उपाय को करने से बजरंगबली की कृपा भक्तों पर बरसती है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार ये उपाय करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं.
- यदि शनि की साढ़े साती या शनि की ढैय्या से परेशान हैं तो शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर में सुबह –शाम जाकर सरसों के तेल और काले तिल के तेल का दीपक जलाएं तथा शनि चालीसा और शनि आरती का पाठ करें. बहुत ही लाभ मिलेगा.
- यदि शनिदेव की महादशा से परेशान हैं तो शनिवार के दिन काली उड़द की दाल का दान करें. इस दिन काले उड़द की दाल की कचौड़ी या पकौड़ी बनाकर ग़रीबों में बाँटें. ऐसा करने से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.