Shanivar Ke Upay: शनिवार के ये काम खोल देंगे आपकी बंद किस्मत, सारे दुर्भाग्य होंगे दूर
Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन भगवान शनि के साथ-साथ हनुमान जी को भी समर्पित होता है. इस दिन शनिदेव की पूजा करने के साथ इन उपायों को करने से आपकी बंद किस्मत खुल जाएगी.
![Shanivar Ke Upay: शनिवार के ये काम खोल देंगे आपकी बंद किस्मत, सारे दुर्भाग्य होंगे दूर shaniwar ke upay saturday remedies open your luck to get lord shani dev blessing Shanivar Ke Upay: शनिवार के ये काम खोल देंगे आपकी बंद किस्मत, सारे दुर्भाग्य होंगे दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/27/46e6a00391363113c731777747c985c51661565632840343_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है. इसी तरह शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन शनि देव की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. शनि देव की पूजा के साथ-साथ ये उपाय करने से शनि देव की कृपा बरसती है. शनि देव की कृपा से सारे दुर्भाग्य दूर हो जाते हैं. आइये जानें शनि देव की कृपा पाने और सुख-समृद्धि के लिए किये जाने वाले ये उपाय:-
शनिवार को करें यह उपाय
व्यापार में वृद्धि के लिए करें ये उपाय
अगर आप अपने व्यापार में लगातार घाटा उठा रहें हैं. तो शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर सरसों का तेल अर्पित करें. नीचे लिखे मंत्र का जाप करें. इस मंत्र का जाप कम से कम एक माला करना चाहिये.
मंत्र: ऊँ श्रीं ह्रीं शं शनैश्चराय नमः
हर काम में सफलता प्राप्ति के लिए
यदि आपकी तरक्की में किसी न किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें और साथ-साथ कच्चे सूत का धागा भी लपेटे. परिक्रमा करते समय शनिदेव का ध्यान करें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से शनिदेव जल्द प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के सभी कार्यों में आ रही मुश्किलों को दूर कर देते हैं.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
यदि वैवाहिक जीवन में, विवाह होने में किसी न किसी तरह से दिक्कत आ रही हो या छोटी-छोटी बातों को लेकर पति पत्नी के बीच वाद-विवाद होता रहता हो तो शनिवार के दिन एक लोटे में जल में काले तिल मिलाकर पीपल के पेड़ के जड़ में चढ़ाए. सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी.
सुख-समृद्धि के लिए
शनिवार के दिन एक लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ी सी चीनी डाल दें. इसके बाद इसे पीपल के पेड़ के जड़ में चढ़ाएं. जल अर्पित करते समय ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करते रहें. इस उपाय से घर में सुख शांति बनी रहेगी.
Jyotish Upay: घर में सुख-शांति लाता है अपराजिता फूल, जानें इससे जुड़े खास उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)