Shaniwar Ke Upay: शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. जिन जातकों/भक्तों पर शनि देव खुश होते हैं, उनके सारे कष्ट हर लेते हैं और उन जातकों को धन और वैभव के साथ-साथ सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसलिए शनि देव को खुश करने के लिए शनिवार के दिन विधि पूर्वक पूजा उपासना करने के साथ-साथ ये ज्योतिषीय उपाय भी करने चाहिए.


शनिवार को बन रहें ये योग


आज शनिवार है और अति शुभ योग यायीजय योग भी बना हुआ है. इसकी शुभता में ये उपाय करने से फल कई गुना बढ़ जाता है. इसके साथ ही विष्कुम्भ योग का निर्माण भी हो रहा है. विष्कुम्भ योग की अशुभता को दूर करने के लिए भी शनिवार का ये उपाय बेहद शुभ होगा. ऐसे में ये उपाय बहुत शुभ फलदायक होगा.


यायीजय योग


 ज्योतिष में यायीजय योग को अति शुभ योग माना जाता है. यायीजय योग में आप अपनी बात रखते हैं या कोई आवेदन देते हैं तो आपकी बात सुनी जाती है. कोई मुकदमा दर्ज करते हैं तो आपको विजय मिलता है. इसी योग में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.


विष्कुम्भ योग (Vishkumbh Yog)


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विष्कुम्भ योग को अशुभ माना जाता है. विष के समान खतरनाक होने के कारण ही इसे विष्कुम्भ नाम दिया गया है. इस योग में किया कोई भी कार्य सफल नहीं होता है. इस योग का निर्माण शनि और चंद्रमा की युति से बनता है. ऐसे में इसकी अशुभता को कम करने के लिए भी ये शनि देव के उपाय बहुत उपयोगी होगा.


शनिवार को करें ये उपाय



  • शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर में सुबह –शाम जाकर सरसों के तेल और काले तिल के तेल का दीपक जलाएं तथा शनि चालीसा और शनि आरती का पाठ करें.

  • शनिवार की रात को भगवान हनुमान जी के सामने चारमुखी दीपक जलाएं. इसके बाद ‘ ॐ अंजनी सुताये नमः’ मंत्र का कम से कम 11-21 बार जाप करें.

  • शनिवार के दिन काली उड़द की दाल का दान करें. इस दिन काले उड़द की दाल की कचौड़ी या पकौड़ी बनाकर ग़रीबों में बाँटें. ऐसा करने से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं.


यह भी पढ़ें 


Guru Margi 2022: गुरु वक्री से अब होने जा रहें हैं मार्गी, अब इन राशियों की भी खुलेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.