Shanivar Niyam: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, शनि देव हो जाते हैं नाराज, होता है भारी नुकसान
Shaniwar Niyam: शनिवार का दिन भगवान शनि का दिन माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ कार्यों को करने से बचना चाहिए नहीं तो शनि देव की कृपा नहीं मिलती है.
Shanivar Niyam: शनिवार का दिन शनि देव (Shani Dev) को समर्पित होता है. इस दिन पूरे विधि विधान से शनि देव की पूजा की जाती है. शनिवार के दिन किए गए उपायों से शनि देव जल्द प्रसन्न होते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन लोग तरह-तरह के उपाय (Shani Upay) भी किए जाते हैं.
ज्योतिष शास्त्र में में शनिवार के दिन से जुड़े कुछ खास नियम (Shaniwar Niyam) भी बनाए गए हैं जिसका पालन ना करने से शनि देव नाराज होते हैं. आइए जानते हैं कि शनिवार के दिन कौन से काम करने से भारी नुकसान होने की संभावना बनी रहती है.
शनिवार के दिन न करें ये गलतियां
- शनिवार के दिन भूलकर भी लोहे का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. शनिवार के दिन लोहा खरीदना अशुभ माना जाता है. लोहा शनि की धातु है. मान्यता है कि शनिवार के दिन लोहा खरीदने से शनि देव नाराज हो जाते हैं.
- शनिवार के दिन तेल खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन सरसों का तेल खरीदने से जीवन में कई तरह की परेशानियां आती हैं. शनिवार के दिन सरसों का तेल खरीदना रोगकारक भी माना जाता है.
- शनिवार के दिन उड़द की दाल नहीं खरीदना चाहिए. अगर आपको यह दाल खरीदनी ही है तो कोशिश करें कि इसे शनिवार के कुछ दिन पहले ही खरीद लें.
- शनिवार के दिन कोयला खरीदना भी शुभ नहीं होता है. कहा जाता है कि शनिवार के दिन कोयला खरीदने से शनि दोष लगता है. कोयला खरीदने से हर काम में रुकावट आती है.
- इस दिन नमक खरीदने से भी बचना चाहिए. माना जाता है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से घर के सदस्यों पर कर्ज चढ़ता है जिससे घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है.
- इस दिन काले रंग का कपड़ा, काजल, कैंची और झाड़ू खरीदना भी अशुभ माना जाता है. इन चीजों को खरीदने से शनि देव की नाराजगी झेलनी पड़ती है.
- शनिवार के दिन दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. इस दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. शनिवार के दिन पैसों के लेनदेन से बचना चाहिए.
- शनिवार के दिन मांस, मदिरा और तमसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ता है.
ये भी पढ़ें
खुद पर विश्वास है सफलता का मंत्र, जानें आत्मविश्वास बढ़ाने के बेहतरीन तरीके
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.