Shaniwar Upay, Shani Dev: हिंदू धर्म में धार्मिक दृष्टि से कार्तिक मास का विशेष महत्व होता है. वहीं ज्योतिष शास्त्र में वर्णित 9 ग्रहों में कर्म फलदाता शनि का बहुत ही महत्व पूर्ण स्थान है. इन्हें न्याय का अधिकारी भी कहा जाता है क्योंकि शनि देव अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल प्रदान करते हैं. उनपर अपनी कृपा बरसाते हैं.


जिस पर शनि देव की कृपा होती है, उसके जीवन में कभी किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता है. उन्हें हर कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. उनकी हर कामना पूरी होती है. वहीं बुरे कर्म करने वाले को शनि देव कठोर दंड देते हैं. मान्यता है कि जिस पर शनि देव की कुदृष्टि होती है उनका जीवन कष्टमय हो जाता है. इस लिए कोई भी शनिदेव को नाराज नहीं करना चाहता है.


5 नवंबर का शनिवार क्यों है विशिष्ट   


शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. शनिवार के दिन ये उपाय करने से शनि देव अति प्रसन्न होते हैं. ऐसे में कार्तिक माह का अंतिम शनिवार 5 नवंबर को है. यह शनिवार कई मायनों में बेहद शुभ है. पंचांग के अनुसार इस शनिवार को कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि और उत्तराभाद्रपद नक्षत्र है. इसके साथ ही सबसे खास बात यह है कि इस दिन मीन राशि में चंद्रमा का गोचर होगा. यहां पर देव गुरु बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. ज्योतिष के अनुसार जब चंद्रमा और बृहस्पति की युति बनती है तो अति उत्तम और शुभ योग, गजकेसरी योग का निर्माण होता है. अर्थात इस शनिवार के दिन गजकेसरी योग का निर्माण होगा. ऐसे बेहद शुभ योग में शनिवार के ये उपाय बहुत ही लाभदायी और पुण्यदायी होते है.


शनिवार के उपाय


इस शनिवार शनि देव की कृपा पाने के लिए ये उपाय कर सकते हैं-



  • शनिवार को शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करें

  • शनि मंत्र का कम से कम एक माले का जाप करें.

  • शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें. इसके बाद सरसों के तेल का दीपक जलाकर कम से कम 7 बार परिक्रमा करें.

  • मोटे अनाज, लोहा, काला तिल और काले कबंल का जरूरतमंद लोगों को दान करें.


यह भी पढ़ें



 Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.