Shaniwar Upay, Shani Dev: माघ मास (Magh month 2023) का पहला शनिवार 7 जनवरी 2023 को है. इस माह के पहले शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा जो कि राशि चक्र का सातवां नक्षत्र है. इस नक्षत्र का स्वामी गुरू है जो शनिवार को अपनी ही राशि यानि मीन में विराजमान है. इस लिए यह शनिवार बेहद खास है. ऐसे में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए ये उपाय जरूर करें.


शनिवार को करें ये उपाय, शनि होंगे अति प्रसन्न  



  1. शनिवार को छाया दान करें: हर शनिवार को सुबह -शाम शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं और नियमित रूप से 11 छाया दान करें तथा शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें.

  2. शनिवार को काले कंबल का दान (Shani Ka Daan): शनि की कृपा पाने के लिए सर्दियों के दिनों में शाम के समय काले कंबल का दान करें. मान्यता है कि ऐसा करने से अशुभ से अशुभ शनि भी शुभ फल देने लगते हैं.

  3. शनि से जुड़ी चीजों का दान : हर शनिवार को शनि देव की पूजा के बाद शनि से जुड़ी चीजों का दान करें तथा कुष्ट रोगियों की सेवा करें, दवा-पट्टी का दान करें. इसे शनि देव अति प्रसन्न होते हैं मान्यता है कि शनि देव हर कामना पूरी करते हैं.

  4. शनि यंत्र (Shani Yantra): शनिवार के दिन भोजपत्र पर अष्ट गंध या गुलाब जल से काली स्याही से शनि यंत्र बनाएं. पीपल के पेड़ के नीचे पूजा करें. इसके बाद काले कपड़े में सिलकर गले या बांह में धारण करें.

  5. शनि मंत्र (Shani Mantra): शनिवार के दिन शनि के इस मंत्र का नियमित जाप करें. मंत्र- ऊं नीलांजन सभाभांस रविपुत्र यमाग्रजम। छायामार्तण्ड संभूतं नमामि श्री शनैश्चरम् ऊं।।


शनिदेव की पूजा में रखें इन बातों का ध्यान



  • शनिदेव की पूजा पश्चिम दिशा की ओर मुख करके करनी चाहिए.

  • शनि देव की पूजा में कभी भी तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल भूलकर भी न करें.

  • शनिदेव की पूजा में लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करने से शनि जल्द प्रसन्न होते हैं.

  • शनिदेव की पूजा कभी भी उनकी प्रतिमा के सामने खड़े होकर नहीं करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें 


Grahan 2023: साल 2023 में 4 ग्रहण, भारत में दिखेगा केवल 2, जानें वह कौन है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.