Shaniwar Upay for Evening: शाम को करें शनि देव के ये उपाय, बरसेगी कृपा, जानें शनिवार की शाम को किये जानें वाले टोटके
Shaniwar Upay for Evening: आज साल 2023 का पहला शनिवार है जो कि बेहद ख़ास है. इस शनिवार की शाम को ये उपाय करने से शनिदेव अति प्रसन्न होंगे. शनि की कृपा से पूरे साल हर समस्या से मुक्त रहेंगे.
Shaniwar Upay for Evening, Shani dev, Shaniwar Totke: हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित होता है. मान्यता है कि जो दिन जिस देवी देवता को समर्पित होता है उस दिन उसकी विधि विधान से पूजा की जाये तो संबंधित देवी देवता की कृपा बरसती है.
हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है. इस दिन शनि देव की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और वे भक्तों पर अपनी अपार कृपा बरसाते हैं. उनकी कृपा से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं लेकिन शनि जिस किसी से नाराज होते हैं. उन्हें अपार कष्ट भोगना पड़ता है. उन्हें शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप झेलना पड़ता है. उन्हें बहुत सारी तकलीफें सहनी पड़ती हैं.
आज साल 2023 का पहला शनिवार है जो कि बेहद ख़ास है. ऐसे शनिवार की शाम को किये जाने वाले इन टोटकों को जरूर करें. मान्यता है कि शनिवार की शाम ये उपाय करें से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
शनिवार की शाम को किये जाने वाले अचूक उपाय
- कुंडली में मौजूद शनि दोष से मुक्ति के लिए साल के पहले शनिवार की शाम को पीपल के वृक्ष के पास सरसों के तेल का दीपक जलाएं और वृक्ष की परिक्रमा करें. मान्यता है कि ऐसा करने शनि देव अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
- शनिवार की शाम को हनुमान चालीसा और सुंदर काण्ड का पाठ करें. उसके बाद प्रसाद का वितरण करें. मान्यता है कि इससे हनुमान भक्तों को शनि कोई कष्ट नहीं देते है.
- शनिवार की रात को काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- शनि दोष से मुक्ति के लिए मंगलवार और शनिवार की शाम को हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
- मान्यताओं के अनुसार, शनिवार की शाम को स्नान आदि कर काला कपड़ा पहनें और पास के शनि मंदिर में जाकर शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाए. तेल में काला तिल अवश्य डालें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.