Shanidev Upay: शनिवार के दिन न्याय के देवता शनिदेव की पूजा की जाती है. इस दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के कई उपाय किए जाते हैं. शनि देव जिन पर प्रसन्न होते हैं उनके किसी भी काम में कभी भी बाधा नहीं आती है. कुंडली में शनि की स्थिति होती तो व्यक्ति का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. उसे हर काम में अड़चनों का सामना करना पड़ता है. शनिवार के दिन सुबह कुछ खास चीजें दिखना बहुत शुभ माना जाता है. इन चीजों के दिखने का मतलब होता है कि शनि आप पर मेहरबान हैं और आपकी परेशानियों का अब अंत होने वाला है. 


शनिवार के दिन इन चीजों का दिखना शुभ



  • शनिवार के दिन आप कहीं जा रहे हों और आपको रास्ते में घोड़े की नाल पड़ी हुई मिल जाए तो ये बहुत शुभ संकेत माना जाता है. इस घर लाकर दरवाजे पर टांग दीजिए. इससे आप पर शनिदेव की कृपा होगी और जीवन में चल रही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

  • शनिवार के दिन कौवा दिखना भी बेहद शुभ होता है. अगर कौवा घर के बाहर पानी पीता हुआ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है. शनिवार के दिन घर की छत पर कौआ बैठा दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है.

  • इस दिन सुबह के वक्त काला कुत्ता दिखाई देना बहुत भी अच्छा माना जाता है. अगर काला कु्त्ता शनि मंदिर के पास दिखाई दे तो उसे रोटी या खाने की कोई चीज अवश्य दें. ऐसा करने पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है. 

  • शनिवार के दिन आप किसी जरूरी कार्य से बाहर निकलें और रास्ते में काली गाय दिख जाए तो समझ लीजिए कि आपका काम बनने वाला है. शनिवार के दिन आपके दरवाजे पर काली गाय आती है तो इसका मतलब है कि आपको कष्टों से मुक्ति मिलने वाली है.

  • शनिवार के दिन आप किसी काम के लिए बाहर निकलें और रास्ते में पीपल का वृक्ष दिख जाए तो समझ लें आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है. ये संकेत देता है कि आप पर शनिदेव की कृपा है जिससे आपके कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 

  • अगर शनिवार के दिन कोई भिक्षु या निर्धन व्यक्ति आपके दरवाजे पर आए तो इसे भी एक शुभ संकेत समझना चाहिए. इस दिन किसी भी जरूरतमंद को कभी अपने दरवाजे से खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए. इससे शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी.


ये भी पढ़ें


इन 6 राशि के लोग होते हैं बेहद साहसी, खुद बनाते हैं अपना भाग्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.