Shani Dev: शनिवार शनि महाराज का दिन माना जाता है. इस दिन शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. शनिदेव मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं. जबकि तुला राशि शनि की उच्च राशि है. वहीं मेष शनि नीच राशि मानी जाती है.  ज्योतिष में शनि ग्रह को एक क्रूर ग्रह माना जाता है जो पीड़ित होने पर ही नकारात्मक फल देता है. वहीं व्यक्ति का शनि उच्च हो तो वो उसे रंक से राज बना सकता है. कुंडली में शनि दोष हो तो आज के दिन किए गए उपायों से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


साढ़ेसाती का प्रभाव कम करती हैं ये चीजें


शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें. पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना जाता है. शनिवार के दिन सूर्योदय के बाद पीपल के पेड़ की पूजा करने, जल अर्पित करने और उस पर तेल का दीया जलाने से शनि देव की कृपा बरसती है. पीपल के पेड़ की पूजा से शनिदेव जल्द प्रसन्न होते हैं.  माना जाता है कि इससे साढ़ेसाती का प्रभाव भी कम होता है.
शनिवार के दिन काले तिल का दान जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव की कृपा हमेशा बनी रहती है और राहु-केतु के दोष भी शांत हो जाते हैं.


मंत्रों से प्रसन्न होते हैं शनिदेव


शनिदेव की कृपा पाने और कुंडली से साढ़ेसाती का प्रभाव कम करने लिए शनिवार का दिन उत्तम होता है. इस दिन शनिदेव के मंत्रो का जाप करने और शिव चालीसा का पाठ करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. शनि मंदिर जाकर शनि चालीसा और आरती करने से भी उनकी कृपा प्राप्त होती है.


शनिवार को करें इन चीजों का दान
शनिवार के दिन काला कंबल और काले वस्त्र का दान उत्तम माना गया है. शनिवार को काले वस्त्र या काला कंबल किसी जरूरतमंद को दान करने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. काली वस्तुएं शनि देव को अत्यंत प्रिय हैं. इस दिन लोहे का दान करने से भी शनि देव बेहद प्रसन्न होते हैं. शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन लोहे से बनी वस्तु का दान करना चाहिए. इस दिन जरूरतमंदों को अनाज का दान करने से शनि दोष, साढ़ेसाती, शनि की ढैय्या का असर कम होता है और शनि देव प्रसन्न भी होते हैं.


ये भी पढ़ें


कृष्ण को पहली बार देखते ही जब राधा हो गईं बेसुध, कैसे और कब हुआ उन्हें कान्हा से प्रेम, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.