Shani Upay: शनिवार के दिन किए गए ये उपाय बढ़ाते हैं आत्मविश्वास, सारी बाधाएं होती हैं दूर
Shani Dev Puja: शनिवार के दिन शनि देव की आराधना करने से शुभ फल मिलता है. शनिवार के दिन किए गए कुछ उपाय शुभ परिणाम देते हैं. जानते हैं शनि देव को प्रसन्न करने के इन उपायों के बारे में.
Shanidev Puja: शनिवार के दिन शनि देव की पूजा की जाती है. माना जाता है कि जिन लोगों पर शनि की कृपा होती है उनके जीवन कभी कोई समस्या नहीं आती है. शनि देव प्रसन्न हों तो व्यक्ति रंक से राजा भी बन जाता है. शनि देव ना सिर्फ काम में आ रही बाधाओं को दूर करते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. आज के दिन सच्चे मन से शनि देव की आराधना करने से शुभ फल मिलता है. शनिवार के दिन किए गए कुछ उपाय शुभ परिणाम देते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
शनिवार का व्रत
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन व्रत रखें और शनि देव की पूजा करें. इसके लिए ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने के बाद शनिदेव के मंदिर जाएं. शनि देव की पूजा के बाद उन्हें तिल, तेल और गुड़ चढ़ाएं. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.
सुंदरकांड का पाठ करें
आज के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करें. ऐसा करने से भी कई तरह के लाभ होते हैं. सुंदरकांड के पाठ से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है साथ ही रुके हुए कार्य भी बनते हैं. शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में घी का दीया जलाकर पूजा करें. इस दिन हनुमान जी को केले का भोग लगाना चाहिए.
पीपल की जड़ में जल चढ़ाएं
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए पीपल की जड़ में काले तिल डालकर जल चढ़ाना चाहिए. इससे शनि और मंगल दोनों ही ग्रहों की शांति होती है. इस उपाय को लगातार करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
पानी में लाल चंदन डालकर स्नान करें
शनि पीड़ा की शांति के लिए शनिवार के दिन शनि के मंत्र और स्तोत्र का जाप करना चाहिए. इस दिन शनि के प्रिय वस्तुओं का दान करने से भी शनि की विशेष कृपा होती है. शनिवार के दिन एक चुटकी लाल चंदन को पानी में डालकर स्नान करना शुभ माना जाता है.
शनिवार को करें छाया का दान
बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए शनिवार के दिन शनि ग्रह के छाया का दान करना शुभ माना जाता है. इसके लिए कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का डालकर खुद की परछाई देखें और उसे किसी जरूरतमंद को दे दें. यह उपाय आपको कम से कम पांच शनिवार करना चाहिए. इससे शनि देव की कृपा होती है.
ये भी पढ़ें
भूलकर भी पर्स में ना रखें ये चीजें, आर्थिक तंगी से हो जाएंगे परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.